- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsचुनावी दंगल के उम्मीदवार तय, अब मुकाबले की बारी

चुनावी दंगल के उम्मीदवार तय, अब मुकाबले की बारी

- Advertisement -

सीकर. निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के बाद चुनावी दंगल के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। जिले के कई वार्डों में जहां कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारों के बीच सीधा व कड़ा मुकाबला होना तय हो गया है। वहीं, बहुत से वार्डों में चुनाव दंगल ज्यादा उम्मीदवारों के पेच में फंस गया है। ऐसे में सभी की निगाहें अब चुनावी मुकाबले पर टिक गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों ने भी दांव पेच शुरू कर दिये हैं।
लक्ष्मणगढ़: 15 वार्डों में त्रिकोणीय जबकि 8 वार्डों में होगा सीधा मुकाबला
निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वार्डों में असली दंगल की तस्वीर नजर आने लग गई है। लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका के 40 वार्डों में 145 प्रत्याशी मैदान में रह गए है, जिनके बीच मुकाबला होना है। इन 40 वार्डों में से 15 वार्डों (वार्ड संख्या 1, 3, 13, 15, 16, 19, 23, 24, 26, 27, 28, 31, 33, 38 तथा 40) में मुकाबला त्रिकोणीय होगा। इसके अलावा 8 वार्डों (वार्ड 6, 7, 11, 17, 22, 25, 30 व 39) में दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर होनी है। इनमें से भी वार्ड 22, 25 तथा 39 में सीधी टक्कर भाजपा तथा कांग्रेस के बीच होगी ।क्षेत्र के दो वार्ड ऐसे भी है जिनमें भाजपा तथा कांग्रेस सहित किसी भी राजनैतिक दल को प्रत्याशी नहीं मिला है। वार्ड संख्या 4 तथा 19 में चुनावी टक्कर केवल निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच ही होगी। वाड संख्या 4 में जहां 4 प्रत्याशी मैदान में है वहीं वार्ड संख्या 19 में 3 प्रत्याशी है। वार्ड संख्या 9 तथा 32 में सर्वाधिक प्रत्याशी मैदान में है। दोनों ही वार्डों में 7-7 प्रत्याशी डटे हुए है। इनके अतिरिक्त वार्ड संख्या 10 व 21 में 6-6 प्रत्याशी जोर-आजमाईश कर रहे है। निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने 34 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे है। वार्ड संख्या 4, 19, 30, 35, 36 तथा 38 में कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। दूसरी ओर भाजपा ने 22 वार्डों में प्रत्याशी उतारे है। वार्ड 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 32 तथा 33 में भाजपा का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। माकपा ने वार्ड 8, 21, 29 तथा 35 में अपने प्रत्याशी उतारे है।
 
श्रीमाधोपुर: कांग्रेस ने 2 सीट जीत खोला खाताश्रीमाधोपुर नगर पालिका चुनाव को लेकर नाम वापस लेने के बाद 2 प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने व 13 प्रत्याशियों ने नाम वापस लेने के साथ ही 33 वार्डो में चुनाव मैदान में 114 प्रत्याशी है। निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए 157 प्रत्याशियों ने 206 नामांकन भरे। इनमें 2 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हो गये, 43 आवेदन निरस्त हो गये थे व 47 प्रत्याशियों ने 2-2 आवेदन भरे थे व 24 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद कुल 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें कांग्रेस के 33, भाजपा के 31, बसपा के 2 व 48 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। वार्ड 8 से मनोहर सिंह शेखावत व वार्ड 33 से किरण चौहान निर्विरोध निवार्चित घोषित होने के साथ कांग्रेस की जीत का खाता खुल गया है। नाम वापसी के बाद कई वार्ड ऐसे हंै जहां कांग्रेस भाजपा को भी कड़ी टक्कर मिल रही हे। इसमें हरिनारायण महंत वार्ड 12 से निर्दलीय मैदान में हैं तो भाजपा से पार्षद रहे ओम प्रकाश मिश्रा वार्ड 17 से व वार्ड 22 से महावीर ठठेरा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दोनों पार्टियों भारी पड़ रहे हैं।
रींगस: 39 ने लिए नाम वापस, एक वार्ड निर्विरोध
रींगस पालिका चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी का समय समाप्त होने तक 39 लोगों ने नाम वापस ले लिए। रींगस कस्बे के वार्ड 3 से निवर्तमान पालिकाध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निठारवाल को पालिका में शपथ दिलवाई गई। कस्बे में पहली जीत का खाता निर्दलीय के पक्ष में खुला है। नाम वापसी के लिए अंतिम समय तक भी प्रत्याशी अपने जोड़ तोड़ के जुटे रहे। शेष बचे सभी अभ्यार्थियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।
 
रामगढ़ शेखावाटी: 35 वार्ड में 108 उम्मीदवार
रामगढ़ शेखावाटी नगरपालिका चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन 16 जनों ने नाम वापस लिये। निर्वाचन अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि 35 वार्डों में 108 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है। वहीं वार्ड संख्या 27 से कांग्रेस के मकसूद भाटी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कांग्रेस ने 32 वार्डो में अपने प्रत्याशी उतारे है। वहीं भाजपा ने 17 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 4 से निर्दलीय सुशीला देवी, वंदना, वार्ड 5 से विष्णुप्रसाद, गोरा देवी, वार्ड 7 रक्षन्दा नाज, वार्ड 14 से सुमन, वार्ड 17 से शाहबुदीन, वार्ड 18 से सुमन देवी, वार्ड 19 से सज्जन कुमार, वार्ड 21 से वर्षा सोनी, वार्ड 24 से शाहरूख सोलंकी, वार्ड 25 से रोहित, वार्ड 28 से भगवानराम, जाकिर खांन, वार्ड 29 से भंवरलाल, व वार्ड 35 से सरोज ने नाम वापस लिया।
खंडेला: 18 नाम वापसी के बाद 69 में मुकाबलाखंडेला में अंतिम दिन16 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लियेे। जबकि 2 उम्मीदवारों से सोमवार को अपने नाम वापस ले लिये थे। कांग्रेस ने 25 वार्ड के लिए 20 उम्मीदवार को टिकट दी है जबकि भाजपा ने 25 वार्ड में महज 11 उम्मीदवारों को ही खड़ा किया है। 38 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। निर्दलीय प्रत्याशी 38 होने से अधिकतर वार्ड में अब त्रिकोणिय मुकाबला हो सकता है। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनावों को लेकर मंगलवार को नाम वापसी का आखिर दिन था। नाम वापसी के बाद अब 25 वार्डो के लिए 69 प्रत्याशी मैदान में है।
फतेहपुर: कांग्रेस को निर्विरोध जीत, अब 54 वार्डों में 190 उम्मीदवार मैदान में डटेनगर निकाय चुनाव को लेकर हुए नाम वापसी के अंतिम दिन 53 लोगों ने नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के दो दिनों में 58 लोगों ने नाम वापस लिया। वार्ड 8 में 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया इससे कांग्रेस प्रत्याशी को निर्विरोध जीत मिल गई। चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बना ली। रिटर्निंग अधिकारी डॉ प्रतिभा ने बताया कि नाम वापसी के पहले दिन 5 लोगों ने अपना नामाकंन वापस लिया था। वहीं दूसरे दिन 53 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। वार्ड न में 8 से निर्दलीय उम्मीदवार नासिर तंवर, मोहम्मद हसीब व आमिर ने नाम वापस ले लिया। वार्ड 16 से तनवीर खां, 19 से मैना, 26 से साजिदा, 51 से अल्ताफ, 52 से शिवलाल, 2 से महेश कुमार, 4 से ताहिर, 5 से सुभिता देवी, सुनीता देवी ने, 6 से आसमां ने, 8 से मो. हसीब, नासिर तंवर व आमिर, वार्ड 9 से सबीना, 10 से गौरी, 12 से मोहम्मद आरिफ, 13 से युसुफ, 14 से मो. ताहीर व मो. आसिफ, 15 से महमूदा बानो, साबिरा, तसलीम, शहनाज व शेफा, 16 से जुल्फीकार अली व मोहम्मद तहसीन, 17 से शबीना, 18 से मोबीन, शमसुदीन परिहार, इदतेखार अली, 19 से जेहरा खान, 20 से दीपक, 21 से शिवचरण, 23 से इन्द्रा, 25 से राकेश व विनोद, 26 से इसरत व फरजाना, 29 से मो. मुजम्मिल गौरी, 30 से अब्दुल हक व आवेश, 31 से सीता देवी, 33 से सरोज व जेबु, 35 ये सद्दाम, 44 से प्रमोद, 46 से नजमा व सावित्री, 47 से सुरेश कुमार, 48 से अब्दुल जब्बार, 49 से शिशुपाल सिंह व प्रवीण, 51 से दिनेश कुमार, 52 मुश्ताक, 53 से अजय व संजय, 54 से रूस्तम, 55 से समीर खान ने नामांकन वापस उठा लिया। 54 वार्डों की पालिका में अब 190 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।
लोसल: 33 वार्डो में 98 प्रत्याशी मैदान में डटे लोसल पालिका चुनावों में नामांकन वापसी के अंतिम दिन 24 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिये। वहीं वार्ड 16 में निर्दलीय प्रत्याशी शबनम बानो के नामांकन वापिस लेने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अब्बास ने निर्विरोध जीत दर्ज की। रिटर्निंग अधिकारी मिथलेश कुमार ने बताया कि नामांकन जांच के बाद 136 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रह गई थी। 2 दिन में 36 उम्मीदवारों में अपने नामांकन वापस ले लिये। वहीं 2 वार्डो में कांग्रेस की निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। जिसके चलते अब 33 वार्डो में 48 निर्दलीयों सहित 98 प्रत्याशी मैदान में है। गौरतलब है कि 35 वार्डो में नगरपालिका में कांग्रेस ने 28, भाजपा ने 21, माकपा ने 2 व आरएलपी में 1 वार्ड में अपने उम्मीदवार उतारे है। दो वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा निर्विरोध जीत करनें के कारण अब 33 वार्डो में चुनाव होने है।
 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -