Aajkal Rajasthan/ सीकर/झुंझुनूं.
Rajasthan By Poll Result : झुंझुनूं जिले में मंडावा विधानसभा उप चुनाव ( Mandawa Assembly by Election ) में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ( Congress Rita Chaudhary Won ) ने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को हरा कर भारी मतों से जीत दर्ज की है। इस जीत पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Education Minister Govind Singh Dotasara ) ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने 32 हजार से अधिक के अंतर से दर्ज जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जनता से मंडावा में विकास को चुना है।
Rita Choudhary अब मंडावा MLA, BJP की सुशीला को 33 हज़ार से ज़्यादा वोटों से दी शिकस्त
मंडावा विधानसभा से कांग्रेस की रीटा चौधरी दूसरी बार जीती
गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर बधाई दी
#मंडावा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी जी को 32 हज़ार से अधिक के अंतर की इस #ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मंडावा के हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता को भी बहुत बहुत धन्यवाद जिसने इस चुनाव को अपना चुनाव मानकर मेहनत की है। @ashokgehlot51— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 24, 2019
मंडावा से विधायक रह चुकी हैं रीटा चौधरी
रीटा चौधरी मंडावा सीट से 2008 से 2013 तक विधायक रह चुकी हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव में रीता चौधरी ने निर्दलीय नरेेंद्र कुमार खीचड़ को हराया था। 2012 में रीता चौधरी के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम नारायण चौधरी के निधन के बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनको टिकट देने से मना कर दिया था।
Aajkal Rajasthan