जयपुर 4 सितम्बर। शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि शिक्षक वह ज्ञानपुंज है जिससे एक प्रगतिशील, लोकतांत्रिक समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को संस्कारित ही नहीं करते बल्कि उनसे प्राप्त ज्ञान और मार्गदर्शन से ही व्यक्ति सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है।
श्री डोटासरा ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को संस्कारों की सीख शिक्षकों से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि इसीलिए हमारे यहां शिक्षक को भगवान से भी बड़ा बताया गया है। उन्होंने शिक्षक दिवस पर देश के पूर्व राष्ट्रपति और देश के महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए उनके दिए आदशोर्ं को आत्मसात करने का भी आह्वान किया है।