- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपरीक्षा से पहले शिक्षा विभाग की तैयारी वायरल

परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग की तैयारी वायरल

- Advertisement -

तो फिर नहीं होगी कक्षा एक से पांच की परीक्षा, होमवर्क के आधार पर होगा मूल्यांकनइधर, सभी जिलों में समान परीक्षा को लेकर तैयारी शुरूसीकर. कोरोना की दूसरी लहर के बीच शिक्षा विभाग ने आगामी परीक्षा कलैण्डर की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय की तैयारियों का परीक्षा कलैण्डर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कई गु्रपों ने खुद शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने लिखा कि यह फेक है जल्द अधिकृत सूचना जारी की जाएगी। जबकि कई जिलों में इसी कलैण्डर के हिसाब से तैयारी भी शुरू हो गई है। समान परीक्षा योजना के तहत जिला शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा कराने के लिए बैठक की तिथि भी घोषित कर दी है। शिक्षा विभाग के प्रस्तावित कार्यक्रम इस साल भी कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होगी। विद्यार्थियों को गृहकार्य के आधार पर प्रमोट किया जा सकता है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरदयाल सिंह फगेडिय़ा ने बताया कि जिला समान परीक्षा को लेकर मंगलवार को बैठक बुलाई जाएगी। इस साल कक्षा 9 व 11 के पेपर भी निदेशालय बीकानेर से छपकर आना प्रस्तावित है। ऐसे में जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों को कक्षा 9 व 11वीं का विषयवार नामांकन संख्या दो दिन में डीइओ कार्यालय मुख्यालय तक भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इधर, कक्षा 11 में प्रायोगिक विषयों परीक्षाएं 20 से 24 अप्रेल के बीच और कक्षा 9 एवं 11 की परीक्षा एक पारी में तथा कक्षा 6 से 7 की परीक्षा अन्य पारी में ली जानी प्रस्तावित है।स्कूल में नामांकन होने पर अगली कक्षा में प्रवेशकक्षा 1 से 5 में सत्र 2020-21 के लिए नियमित कक्षा शिक्षण कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार नहीं हुआ है। आओ घर से सीखें कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में कक्षा 1 से 5 तक पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के उसी विद्यालय में निरंतर अध्ययन की पुष्टि उपरांत आगामी कक्षा के लिए एक अप्रेल से क्रमोन्नत किया जाएगा। इस के लिए परीक्षा का आयोजन भी नहीं किया जाएगा।कक्षा छह से आठ: समान परीक्षा योजना के तहत परीक्षाकक्षा 6 से 7 के विद्यार्थियों को सत्र 2020-21 के लिए नियमित कक्षा शिक्षण कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार 8 फरवरी से निर्धारित पाठ्यक्रम का नियमित कक्षा शिक्षण प्रारंभ हो गया है। कक्षा 6 के लिए प्रस्तावित परीक्षा तिथि के तहत 15 अप्रेल को पहला पेपर हिंदी, 16 अंग्रेजी, 17 तृतीय भाषा, 19 विज्ञान, 20 सामाजिक अध्ययन, 22 को गणित का पेपर होगा। साथ कक्षा 7 में 15 अप्रेल अंग्रेजी, 16 हिंदी, 17 सामाजिक अध्ययन, 19 गणित, 20 तृतीय भाषा और 22 को विज्ञान का पेपर होगा। प्रदेशभर में परीक्षा तिथियां इस प्रकार से रहेगी। लेकिन जिले में अथवा स्थानीय अवकाश होने पर वह परीक्षा 23 या 24 अप्रेल को स्थानीय स्तर पर आयोजित की जा सकती है।कक्षा आठवीं: बोर्ड परीक्षा के पैर्टन पर ही परीक्षाकक्षा 8 की परीक्षा गत सत्र की भांति बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्धारित समय पर होगी। कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों का 18 जनवरी से निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत नियमित कक्षा शिक्षण प्रारंभ हो गया। इससे पहले 23 सितंबर से विद्यार्थी कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए विद्यालय में मार्गदर्शन के लिए आ रहे थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -