- Advertisement -
HomeNewsगांव से बिजनेस शुरू कर कमाएं 20 लाख सालाना

गांव से बिजनेस शुरू कर कमाएं 20 लाख सालाना

- Advertisement -

अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसे बहुत से बिजनेस हैं जो आप काफी कम इन्वेस्टमेंट शुरू करके काफी ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक बिजनेस आईडिया (Business idea) देने जा रहे हैं.
ये बिजनेस साल के पूरे 365 दिन चलने वाला है और आप इससे पूरा साल कमाई कर सकते हैं. खास तौर पर गांव के लोगों के लिए ये बिजनेस आईडिया सबसे बढ़िया है. इस मशीन से तैयार किये गए प्रोडक्ट की डिमांड भारत के साथ साथ विदेशों में भी काफी ज्यादा है. इस उद्योग को आप बिना बिजली के चला सकते हैं और इस प्रोडक्ट को मिट्टी से ही तैयार किया जा सकता है. दोस्तों हम बात कर रहे हैं मिट्टी के दिये और कुल्हड़ बनाने के बिजनेस के बारे में.
आप चाहें तो इस बिजनेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं या फिर बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं. सिर्फ दो से तीन मशीनें लगाकर ही आप अलग अलग डिज़ाइन के दिये, कुल्हड़, गिलास और बाउल बना सकते हैं. ये मशीनें हाथ से चलती है और बिजली की जरूरत नहीं पड़ती. आप चाहें तो इस बिजनेस को एक मशीन से भी शुरू कर सकते हैं और प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने पर अपना बिजनेस भी बढ़ा सकते हैं. एक मशीन से आप रोज़ाना कम से कम 3000 दिये या कुल्हड़ बना सकते हैं.
अगर आप एक पीस पर एक रुपया भी कमाते हैं तो भी आप हर रोज़ 3000 रुपए कमा सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स को आप एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं और ऑनलाइन मार्किट में भी सेल कर सकते हैं. आज कल आप बाज़ार में एक से एक फैंसी कुल्हड़ों को देख सकते हैं. लगभग हर चाय वाला, लस्सी वाला, या जूस वाला इन कुल्हड़ों को रखने लगा है, और अब ये स्टेटस सिंबल बन गए हैं. लोग ज़्यादा दाम देकर भी कुल्हड़ में ही चाय, या दूध पीना पसंद करते हैं.
यही नहीं प्लास्टिक के नुक़सान को देखते हुए सरकार ने भी प्लास्टिक की बनी हुई चीज़ों पर रोक लगा दी, इससे कुल्हड़ों का बाज़ार और तेज़ी से ऊपर आया है. यानी अगर आप कम लागत में कुछ ऐसा काम करना चाहते हैं, जिसमें अपनी मिट्टी का सोंधापन भी हो और ज़ोरदार कमाई भी, तो कुल्हड़ का काम इस वक़्त सबसे मुफीद है. क्योंकि एक तो प्लास्टिक और थर्माकोल के बने ये बर्तन सेहत के लिए नुक़सानदेह होते हैं, तो वहीं ये पर्यावरण के लिए भी गंभीर ख़तरा हैं.
ऐसे में मिट्टी के बने कुल्हड़ एक बार फिर लोगों को भाने लगे हैं. क्योंकि मिट्टी के बने बर्तनों में किसी भी चीज का सेवन करें, तो एक तो उसका पोषक तत्व जस का तस रहता है, दूसरा ये पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं. मिट्टी के कुल्लड़ बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी क्वालिटी की मिट्टी चाहिए होती है. ये मिट्टी आप नजदीकी नदी, तालाब से ले सकते हैं, या कई लोग इसे बेचते भी हैं, जहाँ से इसे ख़रीदा जा सकता है.
मिट्टी के अलावा आपको कुछ कुल्लड़ बनाने के लिए साचें की भी जरूरत भी पड़ेगी. यही नहीं बड़ी तादाद में कुल्हड़ बनाने वाली मशीनें भी बाज़ार में आ गई हैं, आप उन्हे भी ले सकते हैं. आप अपने कुल्हड़ बनाने की क्वांटिटी के हिसाब से इसे मार्केट से खरीद सकते हैं. इस काम के लिए किसी ख़ास जगह या जलवायु की बाध्यता नहीं होती. फिर भी आपको ऐसी जगह चुननी चाहिए, जहाँ कुछ खुली जगह तो ताकि आप कुल्हड़ों को धूप में सुखा सकें.
कुल्हड़ बनाने के व्यवसाय में कुल लागत
इस काम में आपको शुरुआत में करीब 20 से 25 हज़ार रुपये तक का निवेश करना पड़ेगा. हालाँकि ये ख़र्च सिर्फ़ पहली बार ही मशीनरी आदि में करना पड़ेगा, क्योंकि बाद में सिर्फ़ मिट्टी या दूसरी चीज़ों का ख़र्च होता है, जो बेहद मामूली ही होता है. यानी एक बार जब काम शुरू हो जाता है, तो फिर ज़्यादा पूंजी निवेश करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
यह भी पढ़े- 5 हजार से शुरू करें यह जबरदस्त कारोबार, 3,000 हजार रुपये दिन की कमाई
The post गांव से बिजनेस शुरू कर कमाएं 20 लाख सालाना appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -