- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना काल में अस्पताल ही नहीं पुलिस थाने भी हुए फुल

कोरोना काल में अस्पताल ही नहीं पुलिस थाने भी हुए फुल

- Advertisement -

सीकर. कोरोना संक्रमण के इस दौर मे अस्पताल ही नहीं पुलिस थानों में भी जगह नहीं बची है। जनता की लापरवाही की तस्वीर शहर के पुलिस थानों में साफ देखी जा सकती है। पुलिस की कड़ाई के पांच दिन में ही जिले के अधिकतर थाने जब्त वाहनों से ओवरलोड हो चुके हैं। थानों में वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं बची है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने जिले में 14 दिन में ही 1390 वाहन जब्त किए हैं।
दूसरी लहर में 12 हजार 721 लोग चढ़े पुलिस के हत्थेकोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद पुलिस की कार्रवाई की स्थिति पर नजर डाले तो 19 अप्रेल से दो मई तक 12 हजार 421 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इस दौरान पुलिस ने जिले भर में 4624 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई कर 1390 वाहनों को जब्त किया है। जब्त किए गए वाहनों में से अधिकतर वाहन छोड़े नहीं गए हैं। सूत्रों के अनुसार लापरवाही बरतने वालों के चालान का पैसा थाने में जमा नहीं किया जा रहा है। ई-मित्र पर खुले हैं, लेकिन वहां पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का ही कार्य हो रहा है। कोरोना संक्रमण का असर कोर्ट के कामकाज पर भी है। ऐसे में वाहन मालिक के पास थाने के चक्कर लगाने के अलावा कोई चारा नहीं है।
वाहनों के खिलाफ कार्रवाई पर नजर (19 अपे्रल से दो मई)
थाना वाहन
कोतवाली सीकर- 635सदर सीकर 247उद्योग नगर 255
दादिया 195राणोली- 108
लोसल- 188धोद 61कोतवाली फतेहपुर 170सदर फतेहपुर 199
रामगढ़ सेठान 92लक्ष्मणगढ़ 37
नेछवा 35बलारा 58
कोतवाली नीमकाथाना- 150सदर नीमकाथाना- 151
पाटन 67अजीतगढ़ 101
थोई 92खंडेला 129
रींगस 71श्रीमाधोपुर 81
खाटूूश्यामजी 26दांतारामगढ़ 68
यातायात पुलिस 1408पुलिस ने बनाया 41 नाकों का चक्रव्यूहपुलिस ने वाहनों की जांच के लिए जिले भर में 41 नाकों का चक्रव्यूह बनाया है। जिल के बार्डर के साथ प्रमुख सड़कों, बाइपास और शहर में स्थाई पाइंट तय किए गए हैं। यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच और पूछताछ की जा रही है। बे-वजह घूमने वाले लोगों के वाहन जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेवजह घूमने वाले 225 लोगों को पुलिस ने किया क्वारंटीनपुलिस ने बेवजह घर से बाहर घूम रहे 225 लोगों को सोमवार को क्वारंटीन कर दिया है। कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तक इन्हें संस्थागत क्वारंटीन रखा जाएगा। जिले भर में इसे लेकर पुलिस दिन भर सक्रिय रही। पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से इन्हें स्कूल व अन्य स्थानों पर क्वारंटीन किया है। इसके अलावा गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ 816 कार्रवाई की गई। इनमें से 311 कार्रवाई महामारी अधिनियम के तहत की गई। जिले भर में एक दिन में 505 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई। जिनमें से 284 वाहनों को जब्त किया गया है।
इनका कहना है-
कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए जिले भर में पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद छह हजार से ज्यादा वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई है। बेवजह घूमने वाले लोगों के वाहनों को जब्त किया गया है। लापरवाह लोगों के वाहन इस पखवाड़े नहीं छोड़े जाएंगे।
कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -