- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsट्रक में पकडा 32 लाख रुपए का डोडा पोस्त, चूरी के नीचे...

ट्रक में पकडा 32 लाख रुपए का डोडा पोस्त, चूरी के नीचे छुपा रखे थे 123 कट्टे

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम को अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है। बुधगिरी मढ़ी के पास एक ट्रक से डोडा पोस्त के 123 कट्टे बरामद किए गए हैं। जिनमें 21 क्विंटल डोडा पोस्त भरा हुआ था। करीब 32 लाख का माल रांची से नागौर ले जाया जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने आकस्मिक जांच में उसे पकड़ लिया। सीओ राजेश कुमार विद्यार्थी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
चूरी के कट्टों के नीचे छुपा रखे थे कट्टे सीओ राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि थानाधिकारी उदय सिंह यादव की अगुआई में पुलिस की टीम गुरुवार शाम को फतेहपुर- जयपुर- बीकानेर नेशनल हाईवे पर बुध गिरी मढ़ी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सीकर की तरफ एक ट्रक आया। जिसे रुकवाने पर केबिन में चालक अकेला मिला। मांगने पर वह कागजात नहीं दे पाया। ट्रक में माल के बारे में पूछा तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर थानाधिकारी उदय सिंह ने ट्रक से त्रिपाल हटाकर देखा तो चूरी के कट्टों के नीचे डोडा पोस्त के कट्टे मिलेे। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत ट्रक जब्त कर ट्रक चालक हरियाणा के करनाल तहसील के कुंजपुर निवासी अंकुश कुमार पुत्र लखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिससे मामले में पूछताछ की जा रही है।
रांची से लंबे समय से हो रहा थी सप्लाईसीओ विद्यार्थी ने बताया कि पूछताछ में झारखंड के रांची से डोडापोस्त की सप्लाई लंबे समय से होना सामने आया है। आरोपी अंकुश ही कई बार रांची से माल लेकर नागौर ले जा चुका है। उन्हेांने बताय कि आरोपी बेहद शातिर है। उसने सोनू नाम के एक शख्स द्वारा माल भेजना बताया है। जिसके उसने मोबाइल नम्बर भी दिए। लेकिन, कई बार डायल करने पर भी वो नम्बर पहुंच से बाहर बताया जा रहा है।
ये रहे टीम में मौजूदडोडा पोस्त पकडऩे में थानाधिकारी उदयसिंह यादव के अलावा खंडेला थानाधिकारी घासीराम, एएसआई जयप्रकाश, हेड कांस्टेबल बीरबल राम, ,रामस्वरूप, शमशेर, राकेश कुमार,जीवराज सिंह, कांस्टेबल शिव भगवान , सुभाष , सूर्य प्रकाश, रामनिवास, ओमप्रकाश, हरेंद आदि शामिल रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -