भारत समेत दुनिया के ऐसे बहुत से देश हैं, जहां पर जबरन “खतना” किया जा रहा है. खतना एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया होती है. भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हैं परंतु कई महिलाओं और पुरुषों को इस दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. खतना में शरीर का एक हिस्सा जबरदस्ती काट दिया जाता है, जो बेहद दर्दनाक होता है.
आज हम आपको जर्मनी के खतना से जुड़े हुए एक ऐसे मामले के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. दरअसल, यहां से एक बेहद शर्मनाक खबर निकल कर सामने आई है. जी हां, यहां पर जर्मन के एक स्त्री रोग विशेषज्ञ पर अपनी पत्नी का खतना (Circumcised) करने के आरोप दर्ज किए गए हैं. डॉक्टर ने अपनी हनीमून की रात पर ही अपनी बीवी का खतना कर दिया है.
इस डॉक्टर पर यह आरोप लगा है कि इसने अपने हनीमून पर सामान्य कैंची से ही पत्नी का खतना कर दिया. सबसे पहले आपको यह बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन यानी कि महिला खतना के खिलाफ एक लंबा अभियान चलाया है. परंतु आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 20 करोड़ महिलाओं और लड़कियों का खतना दुनिया में हो चुका है. जानकारों का ऐसा बताना है कि अफ्रीका में हर वर्ष 30 लाख लड़कियों पर खतना का खतरा मंडरा रहा है.
सबसे ज्यादा ऐसे मामले अफ्रीकी देशों, यमन, इराकी कुर्दिस्तान और इंडोनेशिया में हैं. अब आप जान लीजिए कि आखिर यह पूरा मामला क्या है.
मिली जानकारी के अनुसार, जर्मन के एक स्त्री रोग विशेषज्ञ पर अपनी ही बीवी का खतना लगने का आरोप लगा है और इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर ने हनीमून के दौरान ही सामान्य कैची से अपनी बीवी का खतना कर दिया, जिसके बाद वह महिला होटल के कमरे में ही दर्द से तड़पती रही थी.
इतना ही नहीं बल्कि भारी मात्रा में उसका रक्तस्राव भी हुआ. ऐसा बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने अपनी बीवी के साथ मारपीट भी की थी और उसके साथ जोर- जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. आरोपी डॉक्टर पर मुकदमे की पुष्टि हेल्मश्टेट शहर स्थित एक अदालत के अधिकारियों ने की है.
ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी ने बीवी की सर्जरी होटल के कमरे में ही की और उसने इस दौरान एनेस्थीसिया का इस्तेमाल नहीं किया था. 31 साल की इस महिला को बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ा. वह दर्द के मारे तड़पती रही. प्रॉसीक्यूटर्स ऑफिस के हान क्रिस्टियान वॉल्टर्स के अनुसार, महिला के पति ने उसे तलाक की धमकी दी थी. महिला के साथ आरोपी डॉक्टर ने जबरदस्ती की थी और इस सर्जरी के लिए महिला को मजबूरन राजी होना पड़ा था.
पीड़ित महिला ने सामाजिक बहिष्कार के डर से इस पीड़ा को सहन करने का निर्णय लिया, लेकिन अब आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और आगे की कार्यवाही भी आरंभ हो चुकी है. अधिकारियों का ऐसा बताना है कि दोनों पति-पत्नी जर्मन के ही हैं परंतु उनका संबंध अन्य संस्कृतियों से है. महिला ने खुद इसके बाद पुलिस में अपने पति की सारी करतूत की पोल खोली थी. आपको बता दें कि जर्मन में खतना गैर कानूनी है. यदि किसी महिला का खतना किया जाता है तो ऐसी स्थिति में दोषी को कम से कम 1 साल जेल की सजा होती है.
The post हनीमून पर गए डॉक्टर ने कैंची से कर दिया बीवी का खतना appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -