- Advertisement -
HomeNewsकिसान संगठन के प्रतिनिधियों के साथ डिस्कॉम प्रबन्धन की वार्ता किसानों की...

किसान संगठन के प्रतिनिधियों के साथ डिस्कॉम प्रबन्धन की वार्ता किसानों की समस्याओं और उनकें समाधान के लिए सुझाव आमंत्रित

- Advertisement -

   आजकलराजस्थान न्यूज़ /  जयपुर, 20 सितम्बर। किसानों की बिजली से सम्बन्धित समस्याओं और उनके समाधान के लिए उपयोगी सुझाव देने के लिए शुक्रवार को विद्युत भवन में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जयपुर डिस्कॉम के प्रबध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 16 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ ही जयपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी, तीनों संभाग के संभागीय मुख्य अभियन्ता एवं अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे। 


         जयपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों की बिजली से सम्बन्धित समस्याओं और उनके समाधान और सुझावों के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। किसानों की समस्याओं के बारे में आप बात करें और कार्य को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दें। आप द्वारा दिए गए सुझाओं पर सकारात्मक रुप से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक 3 माह में एक बार आयोजित की जाएगी। बैठक में सीआईओ डिस्कॉम्स श्री टी.एस.शर्मा द्वारा भारत सरकार की कुसुम योजना के बारे में किसान संगठनों को विस्तार से जानकारी दी गई।


          बैठक में उपस्थित किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक-एक कर किसानों की समस्याओं से प्रबन्ध निदेशक महोदय को अवगत कराया और प्रबन्ध निदेशक महोदय ने भी उनके प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। मुख्य रुप से जो समस्याएं बतार्ई गई उनमें कृृषि कनेक्शन जारी करने, बिल, किसानों को पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति, जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलनें के लिए ग्रिड सब-स्टेशन पर पर्याप्त ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखने, पीने के पानी के लिए सुबह एक घंटे 3 फेज बिजली उपलब्ध कराने, कॉल सेन्टर पर दर्ज शिकायतों का तुरन्त समाधान हो, कटे कनेक्शन को पुनः जुड़वाने की निर्धारित तारीख बढाने, नए कनेक्शन में सामान की ढुलाई, नाम परिवर्तन का सरलीकरण, वीसीआर से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण, कनेक्शन शिफ्ट कराने, लाईन शिफ्टिंग पर लगने वाली राशि कम करने आदि समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया गया। 


        बैठक में किसान संगठनों के श्री सांवर मल सोलेट, श्री तुलछा राम सिंवर, श्री छोगालाल सैनी, श्री मुसद्धी लाल यादव, श्री राजेन्द्र मीणा, श्री धर्मेन्द्र सिंह कुन्तल, श्री रामचन्द्र चौधरी, श्री हनुमान चाडीवाल, श्री राम प्रसाद चौधरी, श्री कालूराम भावरिया, श्री रामजी लाल, श्री श्याम लाल धायल, श्री देवा राम धायल एवं श्री हरि नारायण चौधरी उपस्थित रहे। 


        बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने बैठक को विद्युत निगम की एक अच्छी पहल बताया और निगम को भी पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -