- Advertisement -
HomeNewsसिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने अपनी...

सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

- Advertisement -

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है, लेकिन विपक्ष इसके बाद भी सरकार पर तंज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है.
सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ के जवाब में अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शेर का चरित्र आप जानते हैं, एक जंगल में एक ही शेर रहता है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद लगातार कहते रहे थे कि ‘टाइगर अभी जिंदा है’. इसलिए दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के साथ ही शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कि जंगल में एक ही शेर रहता है.
शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने दो ट्वीट किए, पहले में उन्होंने कहा था कि ‘तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं.

जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 3, 2020

शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!! pic.twitter.com/i7PJzmPFAJ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 3, 2020

दिग्विजय सिंह ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, समय बड़ा बलवान. भाजपा का भविष्य!! ना जाने इस मंत्रीमंडल गठन ने कितने भाजपा के “टाइगर” ज़िंदा कर दिये. देखते जाइये.

समय बड़ा बलवान।भाजपा का भविष्य!! ना जाने इस मंत्रीमंडल गठन ने कितने भाजपा के “टाइगर” ज़िंदा कर दिये। देखते जाइये। pic.twitter.com/j6ozEXfIxk
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 3, 2020

मध्य प्रदेश में सरकार बनने के 100 दिन बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट का विस्तार गुरुवार को किया था. इसमें 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की चली और शिवराज के करीबी पुराने मंत्रियों के पत्ते कट गए.
शपथ समारोह के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, न मुझे कमलनाथ से प्रमाणपत्र चाहिए और न दिग्विजय सिंह से. प्रदेश की जनता जानती है कि 15 महीनों में इन्होंने किस तरह प्रदेश में भ्रष्टाचार से सरकार चलाई है. जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए. मैं दोनों से यही कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिन्दा है.
आपको बता दे कि इंदौर समेत प्रदेश के इलाकों में मंत्रिमंडल को लेकर अब भाजपा में भी विरोध शुरू हो गया है. इसमें सबसे बड़ा नाम उमा भारती का है. जिन्होंने खत लिखकर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने बुंदेलखंड को उचित स्थान नहीं मिलने और लोधी समाज की उपेक्षा किए जाने की बात कही है. इसके अलावा मेंदोला के समर्थक भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. नए मंत्रिमंडल के शपथ लेने के पहले ही चार बार के विधायक हरिशंकर खटीक कह ही चुके हैं कि लायक मंत्रियों को पद दिए गए हैं, लेकिन वह भी काबिल थे.
आपको बता दे कि शिवराज की टीम में अब उन्हें मिलाकर 34 मंत्री हैं. इनमें 59% मंत्री 2018 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हुए हैं. बाकी 41% यानी 14 मंत्री पूर्व कांग्रेसी हैं. इनमें से अभी एक भी विधायक नहीं है. मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 14 मंत्री विधायक नहीं हैं.
 
The post सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -