- Advertisement -
HomeNewsधर्मेंद्र ने डिलीट किया किसानों के समर्थन का ट्वीट, उठे सवाल

धर्मेंद्र ने डिलीट किया किसानों के समर्थन का ट्वीट, उठे सवाल

- Advertisement -

किसान आंदोलन के समर्थन में अब बॉलीवुड एक्टर्स भी आवाज उठाने लगे हैं. गुरुवार को इसे लेकर तो काफी हंगामा भी हुआ. कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ इस मुद्दे पर एक दूसरे से भिड़ गए. पूरे दिन ट्विटर पर दोनों का झगड़ा होता रहा.
इस बीच दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया लेकिन कुछ ही देर बाद इसे डिलीट भी कर दिया. दरअसल धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, सरकार से प्रार्थना है… किसान भाइयों की परेशानियों का कोई हल जल्दी तलाश कर लें. कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं… ये दुखद है.
इस ट्वीट को कुछ देर उन्होंने डिलीट कर दिया लेकिन तब तक कई लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया था. एक यूजर ने धर्मेंद्र को टैग करते हुए लिखा, पंजाबी आइकन धर्मेंद्र देओल ने इस ट्वीट को 13 घंटे पहले ट्वीट किया था. लेकिन फिर डिलीट कर दिया. कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता. इस ट्वीट को देख धर्मेंद्र खुद को रोक नहीं पाए.
उन्होंने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, आप के ऐसे ही कमेंट्स से दुखी हो कर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. जी भर के गाली दे दीजिए आप की खुशी में खुश हूं मैं.. हां… अपने किसान भाइयों के लिए.. बहुत दुखी हूं.. सरकार को जल्दी कोई हल तलाश लेना चाहिए, हमारी किसी की कोई सुनवाई नहीं. गौरतलब है कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा के सांसद हैं जबकि पत्नी हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की सांसद हैं तो ऐसे में उनके ट्वीट डिलीट करने पर भी कई लोग सवाल खड़े कर रह रहे हैं.
इसके अलावा आपको बता दे कि बुजुर्ग महिला को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना की टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के सदस्य की ओर से कंगना को कानूनी नोटिस भेजने के बाद अब DSGMC के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने अभिनेत्री से बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है.
दरअसल, कंगना ने किसान आंदोलन के बीच एक बुजुर्ग महिला की फोटो ट्वीट करके कहा था कि- वह 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि, आलोचना के बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रमुख सिरसा ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा, हमने कंगना रनौत को अपमानजनक ट्वीट के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, इस ट्वीट में एक किसान की बुजुर्ग मां को 100 रुपये में उपलब्ध होने वाली महिला बताया गया है.
सिरसा ने अपने ट्वीट में कहा उनके ट्वीट किसान आंदोलन को राष्ट्र-विरोधी ठहराते हुए प्रतीत हो रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन पर उनकी असंवेदनशील टिप्पणी के लिए हम उनसे बिना शर्त माफी की मांग करते हैं. पंजाब के एक वकील हरकम सिंह ने भी कंगना रनौत को नोटिस भेजा है. सिंह ने नोटिस में कहा, आपको सूचित करना चाहते हैं कि यह महिला फेक लेडी नहीं है. इनका नाम महिंदर कौर है और वह बठिंडा से ताल्लुक रखती हैं. वह किसान लभ सिंह नंबरदार की पत्नी हैं.
किसान आंदोलन से जुड़े कुछ अपडेट
किसानों ने वार्ता से पहले दिखाए तेवर
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. शनिवार को सरकार से पांचवें दौर की बातचीत होने से पहले किसानों ने बड़ा ऐलान किया है. किसान संगठनों ने कल शनिवार को प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की घोषणा की है. साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. भारतीय किसान यूनियन के महासचिव, एचएस लखोवाल ने कहा कि 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाए जाएंगे. हमने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
सिंधु बॉर्डर पर डेरा डाले अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि केंद्र सरकार का कोई भी संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा. हन्नान मोल्लाह ने कहा कि इसे सिर्फ पंजाब आंदोलन बोलना सरकार की साजिश है, मगर आज किसानों ने दिखाया कि ये आंदोलन पूरे भारत में हो रहा है और आगे भी होगा. हमने फैसला लिया है कि अगर सरकार कल कोई संशोधन रखेगी तो हम संशोधन स्वीकार नहीं करेंगे.
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए किसानों को कुल नौ दिन हो गए हैं और इस बीच दो बार केंद्र सरकार के साथ चर्चा हुई है. लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, MSP को लेकर ठोस भरोसा चाहते हैं. हालांकि, सरकार कानूनों को वापस लेने की बात तो नहीं मान रही है लेकिन किसानों की कुछ ऐसी मांग हैं जिनपर सरकार राजी होती दिख रही है.
The post धर्मेंद्र ने डिलीट किया किसानों के समर्थन का ट्वीट, उठे सवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -