- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news'धाम' को गंदगी से मिला 'मोक्ष'

‘धाम’ को गंदगी से मिला ‘मोक्ष’

- Advertisement -

नीमकाथाना/गणेश्वर. एक तरफ तो गांवों में कोरोना पैर पसार रहा है। वहीं दूसरी तरफ नवयुवक लॉकडाउन में समय बर्बाद नहीं कर गांवों में अनेक सामाजिक कार्य कर मिसाल पेश कर रहे हंै। निकटवर्ती ग्राम खादरा में कोराना के चलते लंबे समय से मोक्ष धाम में सफ ाई नहीं हो पाई। गांव के युवाओं ने मिलकर मोक्ष धाम पर सफाई अभियान चला कर घरों से भी सुंदर सफाई की है। युवाओं ने मोक्ष धाम के चारों तरफ जितने भी पेड़ थे उनको सही रूप देकर सुंदरता बढ़ाई है। राकेश खादरा ने बताया कि मोक्ष धाम के रास्तों व चारों तरफ सफाई की गई। पक्षियों के लिए सीमेंट के परिंडे भी लगाए व उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली। अभियान में लालचंद, राकेश जाजीम, सुलतान, हंसराज, पप्पू, रणजीत जाजीम अशोक, विक्रम, जीतू, रवि, आकाश, सांवर सैनी, बाबूलाल, रामोतार सैनी आदि लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम मावण्डा खुर्द में ढाणी खरबासा वाली आजादी के बाद भी रास्तें और पानी जैसी मूलभूत सुविधा से अछूती रही है। लॉकडाउन में ढाणी के युवाओं ने प्रण लेकर चार दिन में क्षतिग्रस्त तीन किलोमीटर रास्ते का निर्माण कर समाज के सामने नई मिसाल पेश की है। लम्बे चौड़े रास्ते को देख छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। अब उनकी स्कूल बस भी ढाणी में आ सकेगी। ढाणीवासियो का कहना है कि इसी तरह क्षेत्रीय नेता भी चुनावी वादों में सड़क और पानी की समस्या को दूर करने की घोषणा करते है। और फि र कभी ढाणी की सुध नहीं लेते। आगे आने वाले ग्रामपंचायत व विधानसभा चुनावों के दौरान ढाणी में केवल वोट की राजनीति करने आने वाले नेताओं का पूर्णत: बहिष्कार किया जाएगा।युवाओं ने बताया कि पिछले दिनों ढाणी में दो मौते हुई। जिनमें एक का शव रास्ते में बरसात का पानी भरे होने की वजह से तो ट्रॉली में डाल कर ले जाना पड़ा था। तब बड़े रास्ते निर्माण के असम्भव से लगने वाले कार्य को युवाओं ने स्वप्रेरणा से मिलकर पूरा करने की ठानी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -