सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बजाज रोड स्थित दधीमति माता मंदिर के कार्यालय में तोडफ़ोड़ करते हुए श्री दाधीच परिषद के मंत्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मंत्री कमल किशोर डोलिया ने मामले में कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें आरोपियों पर सोने की चेन व जेब में रखे 20 हजार रुपए छीन ले जाने का भी आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के साथ जांच शुरू कर दी है।
ये है मामलाकोतवाली थानाधिकारी के अनुसार श्री दाधीच परिषद के मंत्री कमलकिशोर डोलिया ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया है कि 11 नवंबर को समाज का कार्यक्रम है। जिसकी तैयारियों पर चर्चा के लिए वह श्री दाधीच परिषद के अध्यक्ष रघुनाथप्रसाद सूंठवाल तथा कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल दाधीच के साथ शाम को मंदिर परिसर कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान युवक मुकेश शर्मा खटोड़ पुत्र श्यामलाल खटोड़ वहां पहुंचा और आते ही तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। रोकने की कोशिश की तो वह गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतर आया। उसके कपड़े फाड़कर सोने की चेन छीन ली । जेब में रखे 20 हजार रुपए भी निकाल लिए। कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई कर भाग घया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
समाज में आक्रोश, कोतवाली पर जताया आक्रोशघटना के बाद समाज में आक्रोश फैल गया। समाज के लोग भी डोलिया के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपी मुकेश को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पहले किया अपहरण का प्रयासइधर, आरोपी मुकेश पर परिषद के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने भी उसके अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पहले मुकेश ने उसे फोन कर बुलाया था। रामलीला मैदान स्थित परशुराम पार्क के पास जब वह मिलने गया तो उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर अपहरण की कोशिश की। जैसे तैसे खुद को बचाया तो वह धमकी देकर चला गया। इसके बाद रविवार को भी उसने मंदिर परिसर में आकर धमकी दी।
दधीमति मंदिर में तोडफ़ोड़, मंत्री के साथ मारपीट, अध्यक्ष के अपहरण का प्रयास
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -