- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsविद्यालय भवन यथावत रखने की मांग

विद्यालय भवन यथावत रखने की मांग

- Advertisement -

सीकर. ग्राम भारीजा में स्थित राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन पुराने भवन की जगह बनवाने की मांग व खेल मैदान में नहीं बनवाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी अनुसार ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत भारीजा में पंचायत मुख्यालय पर राआउमा विद्यालय है। जो सन् 1942 से इसी जगह चल रहा है। भवन पुराना होने के कारण नया भवन बनाने के लिए एसडीएमसी ने 26 जनवरी 2018 व 12 मई 2018 को जहां विद्यालय भवन है वहीं नया भवन बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भिजवाया था। विद्यालय को भवन के पीछे खाली जमीन भी दानदाताओं ने 18 जनवरी 2018 को रजिस्ट्री करवाकर विद्यालय को सौंप दी गई थी। उधर 19 मार्च 2005 को तत्कालीन कलक्टर ने चिमनपुरा की गोचर भूमि में खेल मैदान अलोट किया था। जिसे खेल मैदान की जगह राजस्व रिकार्ड में विद्यालय भवन के नाम से पटवारी द्वारा गलत इंद्राज करवा लिया गया था। चिमनपुरा का इसी गौचर भूमि में प्राथमिक विद्यालय है जो वर्तमान में बंद है। उसके आगे 2016 में बिना कलेक्टर की अनुमति के बदलवा लिया गया। जहां विद्यालय को खेल मैदान दिया गया था उसके पास ऐनीकट है तथा वह जगह बहाव व डूब क्षेत्र में हैं। ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि राआउमा विद्यालय का नवीन भवन वहीं बनना चाहिए जहां पर पुराना भवन बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि नियमविरूद्ध कार्य किया गया तो मजबुरन सम्पूर्ण गांव को धरने पर बैठना पड़ेगा।
इस मौके पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, दांतारामगढ़ प्रधान अशोक जाखड़, सरपंच नरेन्द्र कुमार गुर्जर, पूर्व पलसाना कृषी मंडी चेयरमेन प्रभुसिंह गोगावास, राजेन्द्रसिंह भारीजा, राजेश चैजारा, हरिराम रणवां, एसडीएमसी सदस्य तेजपालसिंह, अध्यक्ष विद्यालय विकास समिति भारीजा बालूराम गुर्जर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।दांतारामगढ़। सांसद के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देते भारीजा के लोग।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -