- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना संक्रमितों के साथ फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा

कोरोना संक्रमितों के साथ फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा

- Advertisement -

(11 died and 583 new corona positive found in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमितों के साथ मौतों का आंकड़ा फिर बढ़ गया। जिले में गुरुवार को 583 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ 11 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। 430 मरीज स्वस्थ भी हुए। लेकिन, एक्टिव केस फिर बढ़कर 7 हजार 531 पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खण्डेला के कांवट गांव के 30 वर्षीय युवक की एसडीएमएच जयपुर ,रामपुरा की 72 वर्षीय वृद्वा, दांता के लोसल गांव के 45 वर्षीय मरीज, लक्ष्मणगढ़ के अलखपुरा गोदारान की 72 वर्षीय वृद्धा, खीरवा गांव की 36 वर्षीय महिला, फतेहपुर की 30 वर्षीय युवती, मुण्डवाड़ा के 50 वर्षीय अधेड़, सीकर शहर के वार्ड 38 की 65 वर्षीय महिला तथा फतेहपुर के वार्ड 16 के 30 वर्षीय युवक की सांवली कोविड अस्पताल में मौत होना सामने आया है। इसी तरह खण्डेला के कांवट गांव के 61 वर्षीय वृद्व की आरयूएचएस जयपुर, कूदन के धोद गांव की 63 वर्षीय वृद्धा की जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में कोरोना के उपचार के दौरान मौत हुई। जिनके सहित जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 142 जनों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
यहां मिले पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में सबसे ज्यादामरीज फतेहपुर में 133 मिले। इसके अलावा दांता ब्लॉक में 15, खण्डेला क्षेत्र में 83, कूदन क्षेत्र में 41, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 64, नीमकाथाना क्षेत्र में 80, पिपराली क्षेत्र में 38, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 58 व सीकर शहर में 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में एक मार्च से अब तक 86 हजार 321 सैम्पल लिए गए। इनमें से 16 हजार 49 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 68 हजार 459 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
1360 सैम्पल लिए
विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 43 हजार 170 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 25 हजार 510 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 17 हजार 725 स्वस्थ हो चुके हैं। गुरूवार को जिलेभर में 1360 सैम्पल लिए गए हैं। जिसके बाद अब कुल 1 हजार 813 सैम्पल की जांच लंबित है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -