- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबेटियां अब 'घर' में जानेंगी दुनिया का भूगोल

बेटियां अब ‘घर’ में जानेंगी दुनिया का भूगोल

- Advertisement -

सीकर. कल्याण कन्या महाविद्यालय में बालिकाएं अब भूगोल विषय भी पढ़ सकेगी। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को सौर उर्जा संयत्र के लोकार्पण समारोह में इसी बजट सत्र से महाविद्यालय में भूगोल विषय शुरू करने की घोषणा की। मंत्री के घोषणा करते ही बेटियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सौर उर्जा संयत्र डॉ. वी.के. जैन के सहयोग से लगाया गया है। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में डॉ. जैन के की ओर से लगभग 50 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण है, एक लड़की पढ़ लिखकर सुसंस्कारित बनकर दो घरों को संस्कारवान बनाती है। छात्राओं की मांग पर मंत्री ने मौके पर ही कॉलेज शिक्षा आयुक्त से वार्ता कर महाविद्यालय में इसी बजट सत्र में भूगोल विषय खोले जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में सीकर उपखंड अधिकारी व राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्या सुशीला नांदल अन्य मौजूद रहे।एसएफआइ कार्यकर्ता बोले, विवि का नाम बदलवा दो….एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने एसके गल्र्स कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन दिया। मंत्री के सामने कॉलेज में भूगोल, ऊर्दू, गृह विज्ञान व एनसीसी यूनिट शुरू करने की मांग रखी गई। वहीं विवि का नाम परिवर्तन कर शेखावाटी विश्वविद्यालय रखने, जिला मुख्यालय पर स्थित सभी महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय की संघटक कॉलेज बनाने, शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों को भरने तथा कला महाविद्यालय के भवन निर्माण का बजट जारी करने की मांग रखी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश पालीवाल, कला कॉलेज संयुक्त सचिव नरेंद्र नेहरा, गल्र्स कॉलेज पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रूखसार बानो, एकता शर्मा, प्रियंका, पूजा आदि मौजूद रहे।पीसीसी चीफ बोले, मैंने 1981 से 1986 तक यहीं करी पढ़ाई, इसलिए समझता हूं पीड़ापीसीसी चीफ का कॉलेज के कार्यक्रम में मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर समस्या जानी। उन्होंने कहा कि मैंने 1981 से लेकर 1986 तक कल्याण कॉलेज में ही अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की।नगर निकाय चुनाव में पार्टी को मिलेगा जनादेश…कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस ने भाजपा को करारा झटका दिया था। अब 28 जनवरी को होने वाले चुनाव में भी कांग्रेस पूरी एकजुटता से बहुमत में आएगी। कांग्रेस को ज्यादातर नगर निकायों में बहुत मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह विफल है। देश का अन्नताता डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन मोदी सरकार को किसानों का दर्द सुनाई नहीं देता है।बेटियों को मिलेगा फायदा…राजकीय कला महाविद्यालय के सहायक आचार्य भूगोल राजीव बगडिय़ा ने कहा कि शेखावाटी के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय में भूगोल विषय शुरू होने से बेटियों को काफी फायदा मिलेगा। सैकड़ों बेटियां भूगोल विषय के अभाव में दूसरे महाविद्यालयों में जा रही थी। कई सालों से यह मांग गूंज रही थी। शिक्षामंत्री की घोषणा से निश्चित तौर पर बेटियों को फायदा मिलेगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -