- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोर्ट ने आश्रितों को 15 लाख दुर्घटना क्लेम राशि देने का आदेश...

कोर्ट ने आश्रितों को 15 लाख दुर्घटना क्लेम राशि देने का आदेश दिए

- Advertisement -

सीकर. मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने आश्रितों को दुर्घटना क्लेम के 15 लाख रुपए भुगतान करने के आदेश दिए है। करीब ढाई साल पहले ट्रेक्टर की टक्कर बाइक सवार की मौत हो गई थी। अधिवक्ता बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि नीमकाथाना के प्रीतमपुरी स्थित मीणों की ढाणी निवासी सायर सिंह 28 दिसम्बर 2016 को बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था। रास्ते में ट्रेक्टर चालक ने बाइक सवार सायर सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। बाइक सवार सायर सिंह की बेटी पूजा, बेटे हिमांशु, मां सरबती व पिता मक्खन लाल ने मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण में दुर्घटना बीमा राशि के लिए क्लेम प्रस्तुत किया। मामले में न्यायालय ने सभी पक्षों की ओर से सुनवाई की। बाद में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण की न्यायाधीश तारा अग्रवाल ने मामले में बीमा कंपनी को सायर सिंह के बेटे हिमांशु, बेटी पूजा व मां सरबती तथा पिता मक्खन को 15 लाख 85 हजार 465 रुपए बीमा क्षतिपूर्ति राशि भुगतान करने के निर्देश दिए। मारपीट कर विवाहिता को घर से निकालासीकर. उद्योगनगर थाने में विवाहिता ने मारपीट कर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कराया है। उद्योगनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवाहिता पूजा ने मुकदमा दर्ज कराया कि शादी के बाद से उसका पति, सास-ससुर दहेज के लिए परेशान कर रहे है। वे आए दिन मारपीट कर परेशान करते है। विवाहिता ने बताया कि उसके पति ने मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया। उसने पति, सास-ससुर के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छात्र के 30 हजार रुपए हड़पे सीकर. नवलगढ़ रोड स्थित कोचिंग संचालक के खिलाफ छात्र ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। उद्योगनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गुणाठू धोद निवासी नितेश पुत्र शिवभगवान ने मुकदमा दर्ज कराया कि चार महीने पहले उसने रेलवे लाइन के पास निजी कोङ्क्षचग में नेवी व एयरफोर्स की तैयारी के लिए दाखिला ले लिया। उससे 30 हजार रुपए ले लिए। उन्होंने एक साल की फीस 90 हजार रुपए मांगे थे। कोचिंग के दौरान उन्होंने शिक्षक के पढ़ाने की बात कहीं थीा। बाद में उसके साथ दुव्र्यहार किया जाने लगा। कोचिंग के शिक्षक भी नहीं लगाए गए। उन्होंने असली दस्तावेज भी जमा कर लिए थे। शिक्षक नहीं आने पर उसने कोचिंग से फीस व दस्तावेज वापस मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया। उसके परीक्षा 18 सितम्बर को है। वे उसे दस्तावेज भी नहीं दे रहे है और न ही रुपए लौटा रहे है। छात्र का कहना है कि वे उसे धमकी दे रहे है। पुलिस ने छात्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -