- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news10 दिन बाद टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 31 हजार वैक्सीन भी मिली

10 दिन बाद टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 31 हजार वैक्सीन भी मिली

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना को लेकर राहत की दो खबरें आई है। जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलने के साथ एक पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुआ है। वहीं, कोरेाना के 31 हजार नए टीके भी मिले हैं। जो शुक्रवार को जिलेभर में लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या घटकर 30 रह गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक कोरोना के 1 लाख 23 हजार 850 सैम्पल की जांच की गई। जिनमें से 21 हजार 504 जने कोरोना पॉजिटिवपाए गए। जबकि 1 लाख 2 हजार 4 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक की बात करें तो 2 लाख 80 हजार 787 सैम्पल की जांच में से 30 हजार 965 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें से 30 हजार 600 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। उन्होने बताया कि गुरूवार को भी कोरोना जांच के लिए जिलेभर में 967 सैम्पल लिए गए हैं।
10 दिन बाद शून्य संक्रमणजिले में कोरोना के नए केस नहीं मिलने का जुलाई में बुधवार को दूसरा मौका रहा। इससे पहले इससे पहले पांच जुलाई को भी कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला था।
वैक्सीन की 31 हजार डोज मिली, कल लगेगीइधर, कोरोना के जीरो केस के साथ जिले को कोविड से लडऩे के बुधवार को 31 हजार टीके भी मिले हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग को 23 हजार कोविशिल्ड और 8 हजार कोवैक्सीन की डोज मिली है। अभियान के तहत शुक्रवार को सीकर शहर में सात स्थानों पर 18 + व 45 + के नागरिकों को कोविड-19 वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। शुक्रवार को नेहरू पार्क के पास स्थित जनाना अस्पताल, श्री कल्याण कॉलेज में कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। वहीं चांदपोल गेट के पास स्थित गुलाबी देवी स्कूल, ऋषिकुल मार्ग स्थित श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व श्री कल्याण स्कूल में दो स्थानों और स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोवैक्सिन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
खण्डेला उपखण्ड में 15 स्थानों पर होगा टीकाकरणखण्डेला उपखण्ड में शुक्रवार को 15 स्थानों पर 45 + के नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। बीसीएमओ डॉ नरेश पारीक ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। खण्डेला, सुराणी, झाड़ली, थोई, कांवट, गढभोपजी, भादवाड़ी, चौकड़ी, होद, नीमेड़ा, मलिकपुर, गौरियां, गुरारा, कोटड़ी, ठीकरिया में कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। उक्त सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 45+ आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय टीका लगाया जाएगा। द्वितीय डोज़ के लिए आने वाले लाभार्थी साइट्स पर पूर्व में प्रयुक्त फोटोयुक्त आईडी एवं मोबाइल नम्बर साथ लेकर आना अनिवार्य है। जो नागरिक विदेश जाना चाहते हैं अपना पासपोर्ट व बीजा साथ लेकर आना होगा और उनको प्राथमिकता दी जाएगी। प्रथम डोज लगवाए 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं। उनके दूसरी डोज लगाई जाएगी। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रात: संबंधित साइट पर टोकन वितरित किए जाएंगे। सभी स्थानों पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन होगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -