- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना का फिर शतक, 2 की मौत

कोरोना का फिर शतक, 2 की मौत

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना ने रविवार को फिर संक्रमण का शतक लगाते हुए दो मरीजों की जान ले ली। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में रविवार को कोरोना के 105 नए मरीज मिले। जबकि लक्ष्मणगढ़ के सिंगोदरा गांव के 45 वर्षीय कोरोना मरीज की जयपुर एसएमएस अस्पताल तथा नीमकाथाना के कल्मेडा गणेश्वर के 62 वर्षीय मरीज की उप जिला अस्पताल नीमकाथाना में उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि इस बीच 125 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी हल्की गिरावट के साथ 2 हजार 95 पहुंच गया।
खंंडेला में ज्यादा मरीजसीएमएचओ ने बताया कि जिले में रविवार को सबसे ज्यादा 17 मरीज खंडेला में मिले। इसके अलावा सीकर शहर में 8, फतेहपुर क्षेत्र में 15, कूदन में 9, लक्ष्मणगढ़ में 7, नीमकाथाना में 14, पिपराली में 11, श्रीमाधोपुर में 11 और दांता ब्लॉक में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनके उपचार की कवायद शुरू कर दी गई है।
अब तक 20 हजार 890 संक्रमितमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 3 हजार 925 सैम्पल लिए गए। इनमें से 20 हजार 890 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 82 हजार 699 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 62 हजार 59 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 351 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हंै। जिनमें से 27 हजार 934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया कि रविवार को जिलेभर में 272 सैम्पल लिए गए हैं।
2799 ने लगवाया टीकाजिले में जारी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिले में 2 हजार 799 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि इनमें से 2 हजार 603 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 196 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1326 युवाओं को पहली डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में 493, पिपराली ब्लॉक में 1 हजार ,श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 205 और सीकर शहर में 1101 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -