- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना का दंश: पिछले साल अक्टूबर- नवम्बर माह जैसे हालात की आहट

कोरोना का दंश: पिछले साल अक्टूबर- नवम्बर माह जैसे हालात की आहट

- Advertisement -

सीकर. वैश्विक महामारी कोरोना के वायरस ने नए साल में रूप बदलकर दस्तक दे दी है। नए साल की शुरूआत से लेकर अब तक शांत रूप में बैठे कोरोना वायरस की आहट ने चिकित्सकों की नींद उड़ा दी है। पिछले साल अक्टूबर और नवम्बर माह जिस तरह से रोगियों का वायरल लोड बढ़ा हुआ था। वैसे ही हालात इन दिनो लिए जा रहे सैम्पल में आ रहे हैं। जिले में बुधवार को कोरोना वायरस की चपेट में 11 नए शख्स आए। जिनमें सीकर शहर में दो, खण्डेला ब्लॉक में दो, कूदन ब्लॉक में तीन, पिपराली ब्लॉक में दो और लक्ष्मणगढ व श्रीमाधोपुर ब्लॉक के क्रमश: एक-एक शख्स है। जिनका उपचार शुरू किया गया। दो पूर्व संक्रमित ठीक हुए। एक्टिव केस भी बढकर 44 तक पहुंच गए। वहीं रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत रही।———————–
बिना रिपोर्ट लिए धर्मशाला में ठहरायाकोरोना गाइडलाइन के अनुसार खाटूश्यामजी में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट दिखानी होती है। इन रिपोर्ट की जांच को लेकर प्रशासन की ओर से सख्ती का दावा किया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि खाटूश्यामजी में दर्शनों के लिए सीकर शहर में एक दिन पहले आए एक दपंती ने कोविड की जांच करवाई और जांच रिपोर्ट आए बिना ही खाटूश्यामजी की एक धर्मशाला में ठहर गए। पिछले एक दिन से खाटूश्यामजी में रह रहे इस दंपती के पॉजिटिव आने के बाद फौरन प्रशासन का अमला पहुंचा और देर रात तक धर्मशाला में रह रहे लोगों के सैम्पल लिए। वहीं प्रशासन बिना रिपोर्ट के धर्मशाला में ठहराने को लेकर संचालकों से पूछताछ करने में जुटा हुआ है।
—————पिछले साल से अब तक यूं बढ़े मरीज
माह- कोरोना पॉजिटिवमई- 210
जून- 366जुलाई- 477
अगस्त- 1825सितम्बर- 1488
अक्टूबर- 2367नवम्बर- 2910
दिसम्बर- 855जनवरी 2021-155
फरवरी- 2021-41मार्च 2021 अब तक- 53
———————–इनका कहना है
जिले में एक साथ 11 नए पॉजिटिव मिलना चिंताजनक है। पिछले अक्टूबर, नवम्बर 2020 के बाद चिंताजनक वायरल लोड नोट हुआ है। जिससे पता चला रहा है कि जिले में रेपिडली रेप्लीकेटिंग स्ट्रेन एक्टिव है।- डा सुरेन्द्र पूनिया, एमडी माइक्रोबॉयोलॉजी

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -