- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपंचायत चुनाव में कोरोना पॉजिटिव सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने दिया वोट

पंचायत चुनाव में कोरोना पॉजिटिव सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने दिया वोट

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए हुए मतदान में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अनूठी नजीर पेश की। सोमवार दोपहर में ही अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी सांसद मतदान से नहीं चुके। मतदान के अंतिम समय में वे पीपीई किट में वार्ड नम्बर सात स्थित राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपना मत दिया। इस दौरान सांसद ने लोकतंत्र में मतदान को आम नागरिकों का महत्वपूर्ण कर्तव्य बताते हुए मतदान करने की बात कही। वहीं, बुखार से पीडि़त होने पर कोरोना जांच करवाने व उसमें पॉजिटिव आने का जिक्र करते हुए उनके संपर्क में आए लोगों सेे भी कोरोना की जांच कराने की अपील की। बतादें कि पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में आज पंच व सरपंच पद के लिए सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान हुआ। जिसमें अब मतदान की प्रक्रिया जारी है।
छह पॉजिटिव मिले, 90 हुए स्वस्थसीकर जिले में सोमवार को सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती सहित कुल छह कोरेाना पॉजिटिव केस मिले। जिनमें सीकर शहर के 3 तथा कूदन व नीमकाथाना ब्लॉक के भी एक- एक मरीज शामिल रहे। वहीं, 90 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए। हालांकि जिले में कम कोरोना केस मिलने की वजह रविवार की कम सैंपलिंग रही। रविवार को कोरोना टेस्ट के लिए महज 52 सैंपल लिए गए थे। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या े 4 हजार 417 और स्वस्थ मरीजों का ग्राफ 3 हजार 630 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब 754 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। जबकि रिकवरी दर 82.18 प्रतिशत हो गई है।
603 सैंपल लिएस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए 603 नए सैंपल लिए हैं। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि जिलेभर से अब तक 88 हजार 989 सैम्पल्स की जांच की गई है, जिनमें से 83 हजार 353 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। सीएमएचओ ने बताया कि सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले सभी मरीजों के उपचार के साथ उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल, सर्वे और सेनिटाइजेशन की कवायद भी की गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -