- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराजस्थान में यहां अचानक पांच गुना ज्यादा बढ़े कोरोना मरीज

राजस्थान में यहां अचानक पांच गुना ज्यादा बढ़े कोरोना मरीज

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को कोरोना के मरीजों में अचानक पांच गुना ज्यादा इजाफा हो गया। रविवार को जिले में सात नए कोरोना मरीज मिले थे, जो सोमवार को बढ़कर 35 पहुंच गए। (35 corona positive found in sikar) जिनमें सबसे ज्यादा मरीज सीकर शहर में 18 मिले। इसी के साथ कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर जिले की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना मरीजों की अब कुल संख्या बढ़कर 9 हजार 715 हो गई। जिनमें से सोमवार के सात सहित 9 हजार 408 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 पार होकर 204 तक पहुंच गई है।
यहां मिले नए मरीज स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर जिले में सोमवार को सीकर शहर में 18 के अलावा दांतारामगढ़ व लक्ष्मणगढ़ में 5-5, पिपराली में तीन, तथा फतेहपुर, कूदन, नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर में एक- एक नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से खाटूश्यामजी में लिए रैण्डम सैम्पल में चार, क्लॉज कॉन्टेक्ट में आने से 6, लक्षणात्मक 14 और अन्य राज्यों से जिले में आए तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा दो हैल्थ वर्कर्स, एक बंदी और रेण्डम सैम्पल में पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
1 लाख 81 हजार 114 की जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में अब तक 1 लाख 81 हजार 114 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 68 हजार 557 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं, 992 सैम्पल की जांच अभी प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर भी कम होकर 96.84 प्रतिशत पहुंच गई है। सोमवार को जिलेभर में 978 सैम्पल लिए गए।
17 हजार 391 को लगा कोरोना टीका कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले के चयनित अस्पतालों में 17 हजार 391 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। इस दौरान फतेहुपर ब्लॉक में 2888 ने कोरोना टीका लगवाया। वहीं लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 2657, कूदन ब्लॉक 1720, पिपराली ब्लॉक 1248, दांता क्षेत्र में 2157, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1489, खण्डेला ब्लॉक में 1496, नीमकाथाना ब्लॉक में 2877, सीकर शहर के 859 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि 16 हजार 953 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 438 हैल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई।
यहां लगेगा टीकास्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को सीकर शहर के सात सरकारी व चयनित तीन निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह बताया कि मंगलवार को शहर के श्री कल्याण अस्पताल, नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल, सालासर बस स्टैण्ड स्थित अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जीवन महाविद्यालय के पास अंबेडकर नगर अरबन पीएचसी, कायस्थ मोहल्ला अरबन पीएचसी, सांवली रोड राठी हॉस्पिटल के पीछे स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 साल से अधिक आयु के नागरिकों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा। वहीं शहरी मित्तल हॉस्पिटल, जैन हॉस्पिटल और गुरूकृपा हॉस्पिटल में टीका लगवाने पर 250 रूपए अदा करने होंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -