- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदो गुना से भी ज्यादा बढ़े कोरोना मरीज, मास्क कैंपेन शुरू

दो गुना से भी ज्यादा बढ़े कोरोना मरीज, मास्क कैंपेन शुरू

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में भी सोमवार को कोरोना के मामले बढ़े हुए मिले। जिले में सोमवार को कोरोना के सात नए मरीज मिले। जो रविवार के तीन मरीजों के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा रहे। पिछले कुछ सप्ताह में मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर शहर में 3, फतेहपुर, कूदन, पिपराली व श्रीमाधोपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हैं। इसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9506 हो गई है। इनमें से 9371 मरीज स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 72 हजार 150 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 1 लाख 59 हजार 975 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 930 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। विभाग के अनुसार जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज अब 34 हो गए है। रिकवरी दर 98.58 प्रतिशत है।
12 हजार 82 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले के चयनित अस्पतालों में 12 हजार 82 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 से 60 साल के गंभीर बीमारियों से पीडित व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 12 हजार 82 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें फतेहुपर ब्लॉक में 1585 को टीका लगाया गया। वहीं लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 1200, कूदन ब्लॉक में 1598, पिपराली ब्लॉक में 747, दांता क्षेत्र में 1059, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1912, खण्डेला ब्लॉक में 1413, नीमकाथाना ब्लॉक में 2147, सीकर के श्री कल्याण अस्पताल में 323, नेहरू पार्क के पास स्थित एमसीएच अस्पताल में 25 और सालासर बस स्टैण्ड स्थित अरबन पीएचसी में 61 और एसबी मित्तल हॉस्पिटल में 12 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
मास्क कैम्पेन शुरू कलक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई साप्ताहिक बैठक में सोमवार को मास्क कैम्पेन की शुरूआत हुई। जिसमें नो मास्क, नो एंट्री की पालना सुनिश्चित करने का संदेश दिया। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी, जि़ला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह, आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह, जिला औषधि भण्डार के प्रभारी अधिकारी डॉ अशोक महरिया सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -