- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदेा अंकों में आया कोरोना संक्रमण, पांच गुना से ज्यादा हुए स्वस्थ

देा अंकों में आया कोरोना संक्रमण, पांच गुना से ज्यादा हुए स्वस्थ

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना के आंकड़े गुरुवार को फिर राहतभरे रहे। जिले में लंबे समय बाद नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दो अंकों में 97 दर्ज हुई। वहीं, पूर्व संक्रमित 527 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या भी लुढ़ककर 2 हजार 292 हो गई। हालांकि इस बीच कोविड से एक मौत की पुष्टि भी हुई। सीएमएचओ ने बताया कि गुरुवार को सीकर शहर में 21, फतेहपुर में 3, खण्डेला में 8, कूदन में 6, लक्ष्मणगढ में 1, नीमकाथाना क्षेत्र 36, पिपराली में 10 तथा श्रीमाधोपुर व दांता ब्लॉक में 6-6 नए कोरोना मरीज मिले। जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
88 वर्षीय वृद्धा की मौतस्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोरोना से एक मौत की पुष्टि की। सीएमएचओ ने बताया कि खण्डेला गांव बावडी की 88 वर्षीय महिला का सांवली के कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। जिसे शामिल करने पर जिले में एक मार्च से अब तक कोरोना के कुल मौतों की संख्या 215 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 60 हजार 54 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें से 27 हजार 428 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, एक मार्च 2021 से बात करें तो अब तक 1 लाख 1 हजार 785 सैम्पल लिए गए। इनमें से 20 हजार 575 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 79 हजार 924 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विभाग के अनुसार जिले में गुरूवार को 1190 सैम्पल लिए गए हंै। अब कुल 1286 सैम्पल की जांच लंबित है।
सर्वे जारीइधर, कोरोना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग का सर्वे लगातार जारी है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लगातार घर-घर सर्वे किया जाकर सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त लोगों की पहचान कर उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। वहीं संक्रमित व्यक्तियों को घर ही में दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा आरबीएसके तहत कार्यरत टीमों द्वारा गांवों में आंगनबाडी केंद्रों पर बच्चों की सेहत की जांच की जा रही है।
3117 गर्भवती महिलाओं व 8821 बच्चों की हुई जांच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर जीवनरक्षक टीके लगाए। वहीं मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं दी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिलेभर में स्वास्थ्य कर्मियों व आशा सहयोगिनी ने आमजन को कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम की जानकारी देते हुए सोशियल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पोषण व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी दी। गुरूवार को जिले के 542 चिकित्सा संस्थान व 200 आंगनबाडी केंद्रों पर 3117 गर्भवती महिलाओं और 8821 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और जीवनरक्षक टीके लगाए गए। चिकित्सा संस्थान व आंगनबाडी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के साथ हिमोग्लोबिन, वजन, मूत्र, मधूमेह, हाईट, ब्लड प्रेशर तथा पेट की जांच की गई। चिन्हित हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को समूचित पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी गई। वहीं नवजात से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -