- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsइकाई में सिमटा कोरोना संक्रमण, अब 169 एक्टिव मरीज

इकाई में सिमटा कोरोना संक्रमण, अब 169 एक्टिव मरीज

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लंबे समय बाद इकाई में दर्ज हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिलेभर में चार नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, पूर्व संक्रमित 48 मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 से कम 169 पर पहुंच गई। सीएमएचओ ने बताया कि गुरुवार को सीकर शहर में 2 तथा लक्ष्मणगढ़ व नीमकाथाना ब्लॉक में 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिनके उपचार सहित संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की गतिविधी शुरू कर दी गई है।
852 नए सैंपल लिएस्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए गुरुवार को जिले में 852 नए सैंपल लिए गए। विभाग के मुताबिक जिले में गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 71 हजार 336 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमेंं से 30 हजार 823 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद 30 हजार 320 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर की बात करें तो एक मार्च 2021 से अब तक 1 लाख 12 हजार 734 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 362 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 91 हजार 13 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कच्ची बस्ती में कल होगा सर्वेचिकित्सा विभाग के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीन की ओर से शुक्रवार को कच्ची बस्ती क्षेत्रों में कुपोषित व अति कुपोषित एवं गंभीर बीमारियों से पीडि़त 18 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का सर्वे किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सर्वे के बाद आगामी दो-तीन दिन शिविर लगाकर चयनित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को उपचार से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीन के पब्लिक हैल्थ मैनेजर को सर्वे के बाद निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए।
18 गांवों में लगे शिविरों में 865 रोगी हुए लाभान्वितइधर, चिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट व आरबीएसके की टीमों गुरूवार को जिले के 18 गांवों में लगे शिविरों में 335 पुरूष, 397 महिलाएं और 133 बच्चों को चिकित्सीय परामर्श व उपचार प्रदान किया। वहीं 142 व्यक्तियों के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। विभाग के अनुसार गांवों में 865 पीडित लोगों को लाभान्वित किया गया। इनमें 179 खांसी, 87 बुखार, 50 डायबिटिज, 58 हाईपरटेंशन, 17 किडनी व 430 अन्य बीमारियों से पीडि़त थे। इसके अलावा 36 गर्भवती महिलाओं व 10 नवप्रसूताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -