- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsस्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की नहीं हो रही पालना

स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की नहीं हो रही पालना

- Advertisement -

नीमकाथाना. क्षेत्र में निजी व सरकारी विद्यालयों में 1 से 5 तक की कक्षा संचालित होने की मिल रही शिकायतों पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश टेलर ने गुरुवार को चार टीमों का गठन कर औचक निरीक्षण करवाया। टीम ने कुल 23 निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिनमें से 4 विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की न्यून उपस्थिति मिली। इन विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को घर भेजने के लिए निर्देशित कर भविष्य में कक्षा संचालन करने का विभागीय निर्देशों का पालन करने के लिए पाबंद किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई विद्यालयों में विद्यार्थी बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना नहीं की जा रही थी। वहीं कुछ विद्यालयों में कक्षाओं में बैंचो पर बच्चें आवश्यकता से अधिक बैठे थे। सीबीईओ ने बताया कि निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। यदि भविष्य में विभागीय निर्देशों की पालना नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीबीईओ सत्यप्रकाश टेलर ने कहा कि चार टीमें गठित कर शहर की निजी व सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करवाया गया। जिसमें कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले विद्यालय संचालकों को पाबंद किया गया हंै। निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। जिसमे शिकायत मिली तो संबधित विद्यालय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।इन चार टीमों ने किया निरीक्षण1. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हजारी लाल सैनी एवं प्रधानाचार्य राउमावि शेरसिंह यादव ने सेम स्कूल, भारतीय विद्या आश्रम, विवेकानन्द स्कूल, अरावली पब्लिक स्कूल, विकास पब्लिक स्कूल, फेयरी विंग आदि का निरीक्षण किया।2. आरपी अरविन्द कुमार ढिलाण एवं गमोराउमावि नीमकाथाना के प्रधानाचार्य रमेश चन्द यादव के नेतृत्व में मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी, कार्तिक शिक्षण संस्थान, आई एसएसएस छावनी, महर्षि दयानन्द, राउप्रावि नं.2 आदि स्कूलों का निरीक्षण किया गया।3. कोटडा राउमावि प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिठारवाल व जे.पी. शर्मा व्याख्याता गमोराउमावि नीमकाथाना के दल ने सरस्वती, वरदा स्मार्ट, इन्टरनल लाइफ, यूरो, आदि स्कूलो का निरीक्षण किया।4. शहीद जेपी यादव रामावि की प्रधानाध्यापक दमयंती तथा अंजना व्याख्याता राबाउमावि छावनी ने कोहिनूर किड्स एकेडमी, ज्योतिबाराव, बालभारती, विद्या भारती शिक्षण संस्थान, न्यू सनसाइन एकेडमी, शांति बाल विद्या निकेतन, आकाशदीप, एमजी आईडियल, वंदना आदि शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -