- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से दो महीने के बच्चे सहित 7 की मौत, 595 नए...

कोरोना से दो महीने के बच्चे सहित 7 की मौत, 595 नए मरीज मिले

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नए कोरोना मरीजों की संख्या रविवार को भी 595 रही। जबकि दो महीने के बच्चे सहित सात मरीजों की कोरोना ने जान ले ली। इसी के साथ जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 13 हजार 508 व कुल मौतों की संख्या 127 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में रविवार को 113 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। जिसके बाद स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा भी 9 हजार 941 हो गया। रविवार को जिन सात मरीजों की मौत हुई उनमें दो अन्य राज्यों के निवासी शामिल है। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के वार्ड 25 निवासी 42 वर्षीय मरीज की एसबी मित्तल अस्पताल तथा गुजरात के 52 वर्षीय मरीज की जयपुर के आरयूएचएस में 23 अप्रेल को मौत हो गई थी। लक्ष्मणगढ़ के गुमान का बास निवासी 32 वर्षीय महिला, सीकर शहर की वार्ड छह निवासी 44 वर्षीय महिला तथा दिल्ली के 50 वर्षीय युवक की सांवली कोविड अस्पताल में 24 अप्रेल को मौत हुई। इसी दिन नेठवा गांव के दो माह के बच्चे ने जयपुर के आरयूएचएस में दम तोड़ा। लक्ष्मणगढ क्षेत्र के जाजोद गांव के 63 वर्षीय मरीज ने 25 अप्रेल को सांवली कोविड अस्पताल तथा
दांता में सबसे ज्यादा 141 पॉजिटिवसीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि रविवार को सबसे ज्यादा मरीज दांता में 141 मिले। इसके अलावा सीकर शहर में 110, फतेहपुर क्षेत्र में 22, खण्डेला ब्लॉक में 57, कूदन क्षेत्र में 24, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 35, नीमकाथाना ब्लॉक में 140, पिपराली क्षेत्र में 62 तथा सबसे कम श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 4 मिले। इनमें कोरोना मरीज के नजदीकी संपर्क की वजह से 120 संक्रमित हुए है। वहीं लक्षणात्मक 323, रैण्डम सैम्पलिंग में 134, यात्रा पूर्व जांच में 10 और 6 बाहरी इलाकों से आने पर पॉजिटिव मिले। इसी तरह 2 हैल्थ वर्कर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
3 हजार 819 एक्टिव मरीजजिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में अब 3 हजार 819 है। जिनका सांवली स्थित कोविड सेंटर, जयपुर के आरयूएचएस सहित विभिन्न निजी व होम क्वारंटीन में उपचार चल रहा है। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 8 हजार 671 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 13 हजार 885 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 9 हजार 941 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को जिलेभर में 398 सैम्पल लिए गए है।
प्रदेश में 15809 पॉजिटिव, 74 मौतनए कोरोना मरीजों का आंकड़ा प्रदेशभर में उच्च स्तर पर है। रविवार को भी प्रदेश में 15 हजार 809 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 74 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 3601 व एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1 लाख 36 हजार 702 हो गई। प्रदेश में रविवार को 6 हजार 649 मरीज स्वस्थ हुए।
एक ही परिवार के पांच संक्रमितचला. सांसद आदर्श ग्राम में रविवार को 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । पीएचसी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ.चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि मुख्य बाजार स्थित वार्ड 12 में पिता-पुत्र सहित पांच सदस्य पॉजिटिव है। गुहाला रोड पर भाई-बहिन पॉजिटिव है। इसके अलावा पीएचसी के नर्सिंगकर्मी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को होम आइसोलेट किया है। गुहाला सीएचसी इंचार्ज ने बताया कि गुहाला के नवोड़ी शिवनगर में एक युवती , बाघसिंह की ढाणी में एक महिला सहित सात लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह गांव जस्सीकाबास में दो, पचलंगी में चार तथा पापड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -