- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में कोरोना का धमाका, 145 पॉजिटिव, एक की मौत

सीकर में कोरोना का धमाका, 145 पॉजिटिव, एक की मौत

- Advertisement -

सीकर. देशभर में कोहराम मचा रहे कोरोना ने सीकर में भी कहर बरसा दिया है। जिले में गुरुवार को भी एक कोरोना मरीज की मौत के साथ 145 नए कोरोना मरीज मिले। जिनमें से 51 मरीज अकेले सीकर शहर में सामने आए। कोरोना के अचानक बढ़े केस से जिलेभर में हड़कंप मच गया। जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 679 हो गए हैं। रिकवरी दर भी गिरकर 92.40 पहुंच गई है।
बुजुर्ग की मौत, 106 पहुंचा ग्राफकोरोना से गुरुवार को भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सीकर शहर के 66 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना के उपचार के लिए जयपुर के आरयूएचस में भर्ती कराया गया था। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतक को निमोनिया के साथ सांस लेने में तकलीफ थी। इसके साथ जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 106 हो गया है।
यहां मिले कोरोना मरीजसीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सीकर शहर में 51 के अलावा कूदन में 29, पिपराली में 19, लक्ष्मणगढ़ में13, नीमकाथाना में 11, खण्डेला में 10, दांतारामगढ़ में 7, फतेहपुर में 4 तथा श्रीमाधोपुर एक नया कोरोना मरीज मिला है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल 10 हजार 333 हो गई है। गुरूवार को मिले मरीजों में 39 कोरोना मरीज के नजदीकी संपर्क की वजह से संक्रमित हुए। जबकि 62 लक्षणात्मक, 32 रेण्डम सैम्पल में ,6 यात्रा पूर्व जांच में , 1 ऑपरेशन पूर्व जांच में , 4 बाहरी इलाकों से आने पर कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा एक हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
38 मरीज हुए स्वस्थ, 1490 नए सैंपल लिएस्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को जिले में 38 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद स्वस्थ मरीजों का ग्राफ बढ़कर 9 हजार 548 पहुंच गया। इधर, सैंपल की बात करें तो जिले में गुरुवार को भी 1490 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए। जिसके बाद अब कुल 2 हजार 86 सैंपल की जांच प्रक्रियाधीन है। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 92 हजार 398 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 77 हजार 923 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -