- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से फिर 5 मौत, 858 नए पॉजिटिव

कोरोना से फिर 5 मौत, 858 नए पॉजिटिव

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण व इससे होने वाली मौतों ग्राफ तेज गति से बढ़ता जा रहा है। जिले में शुक्रवार को भी कोरोना से पांच मरीजों की मौत के साथ 858 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। जिनके सहित जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 6 हजार 286 हो गई। जबकि मौतों का ग्राफ भी 153 पहुंच गया।
दो महिलाओं सहित पांच की मौतस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में शुक्रवार को कोरोना से महिलाओं सहित पांच कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। विभाग के अनुसार श्रीमाधोपुर ब्लॉक के डाबावाली गांव के 48 वर्षीय मरीज की जयपुर के एमजीएमसी मौत हुई है। कूदन ब्लॉक के सिहोट छोटी निवासी 43 वर्षीय तथा दांता ब्लॉक के धींगपुर निवासी 68 वर्षीय महिला की सांवली कोविड अस्पताल में मौत हुई। इसके अलावा फतेहपुर के चूंड़ीमियां गांव के 63 वर्षीय तथा लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 19 निवासी 50 वर्षीय मरीज ने एसके अस्पताल में कोरोना के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। विभाग के अनुसार एक मार्च से अब तक 52 जनों की मौत कोरेाना से हो चुकी है।
सीकर शहर में 223 नए मरीजमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में 223, फतेहपुर क्षेत्र में 81, खण्डेला ब्लॉक में 75, कूदन क्षेत्र में 60, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 95, नीमकाथाना ब्लॉक में 15, पिपराली क्षेत्र में 110, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 86 और दांता क्षेत्र में 113 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 465 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। उन्होंने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 59 हजार 561 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 8 हजार 469 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। वहीं 48 हजार 257 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में 2 हजार 835 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है।
घर-घर दी जा रही दस्तककोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ ही चिकित्सा विभाग खासा सतर्क हो गया है। विभाग की ओर से घर-घर सर्वे किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त लोगों की पहचान कर उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। संक्रमित व्यक्तियों को घर पर दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -