बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली ने मुसलमानों की आबादी पर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम महिलाएं एक बच्चा पेट में, एक गोद में और चार बच्चे पीछे लाइन में लिए चलतीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान बहुत शादियां करते हैं और कम उम्र में ही अपने बच्चों की शादी कर देते हैं.
रूपा गांगुली ने न्यूज 24 से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि इतनी इतनी शादियां क्यों करते हैं मुसलमान लोग? वो सही नहीं है. अपनी एक बीवी का असम्मान कर देते हैं न… दूसरी तीसरी शादी करके. ये तो गलत हैं न और छोटी-छोटी उम्र में बच्चियों की शादी करा देते हैं और हरेक साल में बच्चा. तो किसका भला हो रहा है? वो मां का भला हो रहा है क्या?
उन्होंने आगे कहा, बीवी की हालत क्या हो जाती है. इतनी दुबली पतली, यहां एक पेट में, यहां एक कांख में, यहां एक गोदी में, पीछे लाइन में और चार… किसका भला हो रहा है इसमें? एक परिवार में चार बच्चे हो जाएं कोई बात नहीं लेकिन वो खिला पिला सकें, ऐसी हालत होनी चाहिए. गरीब से गरीब लोगो के पास भी….सरकार से सारे फायदे उनको चाहिए. खुद के खाने का ठिकाना नहीं और लाइन से बच्चे किए जा रहे हैं.
रूपा गांगुली के इस बयान पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैयाज नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए रुपा गांगुली पर निशाना साधा है. वीडियो में एक हिंदू महिला बता रही है कि 14 साल में उनके 18 बच्चे हुए. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, मैडम को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. फिर इनकी मुस्लिम विरोधी मानसिकता खत्म हो जाएगी. बस एक एजेंडा बना दिया गया है कि मुस्लिम लोग ज्यादा बच्चा पैदा करते है.
संजय शर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं. आरएसएस और बीजेपी अपने को श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर में लोगों का अपमान करते हैं. सच को झूठ बताने में महारत, संकीर्ण सोच, आधुनिक परिवेश से दूर, वैज्ञानिक समझ से दूर हैं ये. वहीं रामकुमार नाम के एक यूजर ने रूपा गांगुली के बयान पर सहमति जताते हुए ट्वीट किया, ये विवादित कैसे हो गया? जो बात न्यूज चैनल वालों को उठानी चाहिए, उसको उठाने के बजाए आप उसका समर्थन करते हो. ये जनसंख्या वृद्धि दीमक की तरह देश के संसाधन को एक दिन खा जाएगी.
नौशाद शेख नाम के एक यूजर ने लिखा, कलयुग में ऐसा देखा सुना जाएगा, असल मुद्दों से भटकाया जाएगा, लोग घृणित मानसिकता वाले को अपना मसीहा बनाएंगे, बच्चा बेचने वाले लोग संस्कार पर ज्ञान की ज्ञंगा बहाएंगे. लोगों को आपस में इतना उलझा दिया जाएगा वो असल मुद्दों को भूल जाएंगे.
देश में मुस्लिम आबादी की बात करें तो, देश की कुल आबादी का 14.2 प्रतिशत हिस्सा मुसलमानों का है. वाशिंगटन डीसी स्थित गैर लाभकारी एजेंसी प्यू रिसर्च सेंटर ने सितंबर 2021 में भारत की धार्मिक आबादी पर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें यह बताया गया कि भारत के सभी धार्मिक समूहों के प्रजनन दर में गिरावट आई है.
हालांकि इस रिपोर्ट से यह बात सामने आई कि सभी धार्मिक समूहों के बीच तुलना करें तो मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में हिंदुओं की आबादी 1952 में 30.4 करोड़ थी जो अब 96.6 करोड़ पहुंच गई है वहीं मुस्लिम आबादी 3.5 करोड़ से बढ़कर 17.2 करोड़ हो गई है.
मुसलमानों पर BJP सांसद रुपा गांगुली का विवादित बयान बोलीं
‘एक बच्चा पेट में, एक गोद में, पीछे पूरी लाइन रहती है’@kumarrgaurrav pic.twitter.com/gYzATXcBrf
— News24 (@news24tvchannel) November 1, 2021
The post मुसलमानों पर BJP सांसद का विवादित बयान appeared first on THOUGHT OF NATION.