- Advertisement -
HomeNewsसिद्धू के नाम आडियो जारी कर कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने की खुदकुशी

सिद्धू के नाम आडियो जारी कर कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने की खुदकुशी

- Advertisement -

लुधियाना की हलका दाखा असेंबली के गांव जांगपुर के हैप्पी बाजवा नाम के एक कांग्रेसी कार्यकर्त्ता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में हैप्पी बाजवा की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा.
उधर, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हैप्पी बाजवा कांग्रेस के स्पोर्टस एंड कल्चरल सेल देहाती का जिला चेयरमैन था. हैप्पी ने खुदकुशी से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से मुखातिब होते हुए एक आडियो इंटरनेट पर डाला. उसने कहा कि तीस साल सेवा के बावजूद अपने परिवार के लिए आटा-दाल तक नहीं लगवा पाया.
भाई के बच्चों पर हाथ रखें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)
उसने कहा कि कांग्रेस वर्करों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, “हैप्पी का कहना है कि उसने अंतिम सांस तक कांग्रेस की सेवा की. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी गुरुवार देर रात हैप्पी बाजवा के घर पहुंचे औैर परिवार को सांत्वना दी.”
हैप्‍पी आडियो में कह रहा है कि चुनावों में पार्टी के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कुछ और राज्यों में भी काम किया. “पार्टी के पोस्टर तक लगाए. पार्टी के लिए काम करने के दौरान कई बार मुझ पर केस भी दर्ज हुए. कई तरह की चुनौतियों के बावजूद पार्टी का साथ नहीं छोड़ा लेकिन मिला कुछ नहीं. इस बात का मलाल हमेशा रहेगा.”
हैप्पी बाजवा ने आडियो में गांव के तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. “वह कहता है कि उसने जमीन खरीदी लेकिन उसमें भी रुकावट डाली जा रही है. अब वह अपने जीवन से परेशान है. दलजीत के भाई सु¨रदर सिंह ने कहा कि यह आडियो उनके भाई की है. उसने उम्र भर कांग्रेस पार्टी की सेवा की है. थाना दाखा की पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.”
कांग्रेस वर्कर हैप्पी बाजवा ने आडियो में कहा कि “उसने पार्टी की सेवा के लिए शादी भी नहीं की. उसने अपने भाई और उसके बच्चों के साथ ही जीवन बिताया है. भाई के बच्चों को ही अपने बच्चे समझा. सिद्धू से गुजारिश की कि वह भाई के बच्चों पर अपना हाथ रखें. उन बच्चों के लिए वह हमेशा दिन रात एक करता था.”
आडियो में हैप्पी बाजवा ने कहा कि उसने आंतकवाद के दौर में भी पार्टी के लिए निडर होकर काम किेया. हमेशा कड़ी मेहनत की. सुनवाई नहीं होने पर अब जमीर मारकर अब आत्महत्‍या जैसा बड़ा कदम उठाने जा रहा हूं.
The post सिद्धू के नाम आडियो जारी कर कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने की खुदकुशी appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -