केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है. इसके बाद मोदी सरकार की लगातार आलोचना भी हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए. लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है. जय हिंद!
इन सबके बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने एबीपी न्यूज़ पर गंभीर आरोप लगाया है. संजय निरुपम ने ट्वीट करके लिखा है कि, अभी एबीपी न्यूज़ (ABP News) ने ग़लत जानकारी देकर मुझसे फोनो लिया. मुझे बताया गया कि मेजर ध्यान चंद को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. मैने कहा सराहनीय कदम है. बाद में पता चला कि राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल कर ध्यान चंद जी के नाम किया गया है. यह ओछी हरकत है. मेरा विरोध.
अभी @ABPNews ने ग़लत जानकारी देकर मुझसे फोनो लिया।मुझे बताया गया कि मेजर ध्यान चंद को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है।मैने कहा सराहनीय कदम है।बाद में पता चला कि राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल कर ध्यान चंद जी के नाम किया गया है।यह ओछी हरकत है।मेरा विरोध।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 6, 2021
आपको बता दें कि राजीव गांधी के नाम पर पहले खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता था. अब मोदी सरकार ने उसका नाम बदल दिया है. सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हो रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर मोदी जी ने अपने नाम पर कर दिया था. यहां बात राजीव गांधी की थी, इसलिए द्वेष के चलते मोदी सरकार ने यह कदम उठाया है.
इसी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेई ने भी अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से रखी है पुण्य प्रसून वाजपेई ने ट्वीट करके लिखा है कि, शानदार… मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड… आगे.. गुजरात में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम….दिल्ली में अरूण जेटली स्टेडियम.
शानदार….मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड…आगे..गुजरात में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम….दिल्ली में अरूण जेटली स्टेडियम…
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) August 6, 2021
The post कांग्रेस नेता संजय निरूपम का एबीपी न्यूज़ पर बड़ा आरोप appeared first on THOUGHT OF NATION.