- Advertisement -
HomeNewsएमपी- इन 5 दिग्‍गज नेताओं पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने लगाया...

एमपी- इन 5 दिग्‍गज नेताओं पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने लगाया दांव

- Advertisement -

मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं.
मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के नाम तय कर दिए हैं. इसके तहत भांडेर सीट से पार्टी ने फूल सिंह बरैया को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने बमोरी विधानसभा सीट से केएल अग्रवाल का नाम उम्मीदवार के तौर पर तय किया है. हालांकि इस नाम पर अंतिम मुहर एआईसीसी (AICC) ही लगाएगी.
आगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता विपिन वानखेड़े का नाम फाइनल किया है. मेहगांव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी का नाम आगे बढ़ाया है. इसी तरह सुमावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने बलवीर सिंह दंडोतिया को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.
आपको बता दे कि मध्‍य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कवायद शुरू हो गया है. कांग्रेस में प्रत्याशियों की पहली सूची करीब-करीब पक्की हो गई है. इसमें 15 सीटों पर सिंगल नाम, 5 सीटों पर 2 नाम और 7 सीटों पर 3 नाम आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ इन नामों की सूची एआईसीसी को भेजेंगे, जहां से प्रत्याशियों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. इधर, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच गए हैं और वहां पर आज शाम को उपचुनावों को लेकर केंद्रीय नेताओं के साथ मंथन किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दिल्ली पहुंच गए हैं.
कांग्रेस में टिकटों को लेकर कवायद तेज हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्र प्रभाष शेखर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रत्याशियों के चुनाव के लिए तीन बार सर्वे कराया है. इसी आधार पर प्रत्याशियों के नामों की सूची एआईसीसी को भेजी जा रही है. इस पर अधिकृत सूची पर अभी विचार किया जाएगा. अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं कर सकते हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 15 सीटों पर सिंगल नाम तय कर दिया गया है. वहीं 5 सीटों पर 2 नामों का पैनल तय किया है और 7 सीटों पर दो से तीन नाम के सुझाव अभी आए हैं.
पार्टी जल्द ही पहली सूची के 15 नामों का ऐलान कर देगी. बताया जा रहा है कि कई सीटों पर जातीय समीकरणों की वजह से नाम तय करने में मुश्किलें आ रही हैं. सभी नाम तय होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यह सूची एआईसीसी को भेजेंगे. भांडेर, गोहद, अंबाह, मेहगांव, मुरैना, दिमनी, ग्वालियर, जौरा, आगर, बमोरी, पोहरी, सांवेर, सुवासरा, हाटपिपलिया और बदनावर में सिंगल नाम पर सहमति करीब-करीब बन गई है. वहीं करेरा, सुमावली, सांची, मुंगावली, डबरा, सुरखी पर दो से तीन नामों पर चर्चा हो रही है.
इधर, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत दिल्ली पहुंच गए हैं. यहां पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ आज शाम को बैठक होगी. इसमें एमपी में 27 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा. बीजेपी घर के रूठों को मनाने की हर संभव कोशिश में जुटी है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ग्वालियर पहुंचकर वहां के नाराज माने जा रहे नेताओं से मुलाकात की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब घंटे भर तक मुलाकात हुई. यह माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रदेश संगठन की ओर से जय भान सिंह पवैया की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गई.
इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ग्वालियर पहुंचकर जय भान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा, माया सिंह जैसे नाराज नेताओं से मुलाकात की थी. हालांकि जय भान सिंह पवैया से मुलाकात के बाद वीडी शर्मा ने कहा है कि जयभान सिंह से नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. बीजेपी संगठन में मेल मुलाकात होती रहती है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोर-शोर से है कि ग्वालियर में सिंधिया समर्थक नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के कई नेता नाराज चल रहे हैं. उनमें से एक जय भान सिंह पवैया भी हैं.
दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी ने ग्वालियर चंबल संभाग में 3 दिन तक मेगा सदस्यता अभियान चलाया था. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज शामिल हुए थे. इसी दौरान जय भान सिंह पवैया ने एक ट्वीट कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. उन्होंने सांप का उदाहरण देते हुए लिखा था कि सांप के दो जीभ होती हैं, लेकिन वह इंसान हैं और अपने विचार और आदर्शों पर आज भी अडिग हैं.
उनके इस ट्वीट को सीधे तौर पर उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा गया. क्योंकि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से पहले तक जय भान सिंह पवैया बीजेपी में उनके सबसे मुखर विरोधी माने जाते थे. मध्य प्रदेश में आने वाले वक्त में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिहाज से ग्वालियर चंबल संभाग सबसे अहम है. क्योंकि 27 में से सबसे ज्यादा 16 सीट इसी संभाग से हैं.
ग्वालियर चंबल ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस में रहते हुए गढ़ माना जाता था और बीजेपी के नेता उनकी मुखालफत करते थे. लेकिन अब जबकि सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. लिहाजा संभाग में सिंधिया विरोधी बीजेपी नेताओं के सामने सियासी भविष्य का खतरा भी खड़ा हो गया है और सवाल ये कि क्या बीजेपी के नेता उन्हीं नेताओं को जिताने के लिए काम करेंगे जिनकी वजह से इन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था?
The post एमपी- इन 5 दिग्‍गज नेताओं पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने लगाया दांव appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -