- Advertisement -
HomeNewsहरियाणा के करनाल में पुलिस और किसानों के बीच बढ़ा टकराव

हरियाणा के करनाल में पुलिस और किसानों के बीच बढ़ा टकराव

- Advertisement -

हरियाणा के करनाल (Karnal) में बीजेपी की एक खास बैठक होने वाली थी. बताया जा रहा है कि किसानों ने रात को ही इस बैठक के विरोध का प्लान बना लिया था. लेकिन बैठक को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे.
सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेड लगाए गए थे, डंपर वगैरह का इंतजाम पुलिस की तरफ से किया गया था. करनाल (Karnal) को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया गया. पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद किसान बसताड़ा टोल प्लाजा पर जुट गए.
किसानों की तरफ से बीजेपी के विरोध में काफी नारेबाजी हुई हाईवे पर ही किसान बैठ गए टोल प्लाजा पर किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. यह एक तरह का जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, तभी से एक बड़ा टकराव पुलिस और किसानों के बीच का है.
पुलिस की कार्रवाई के विरोध में अन्य किसान कुरुक्षेत्र समेत अन्य जगहों पर सड़क पर उतर आए हैं. पुलिस कार्रवाई से गुस्साए किसानों ने हरियाणा भर में कई रास्तों को बंद कर दिया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली अमृतसर राज्य मार्ग पर कुरुक्षेत्र में सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है.
इसके साथ ही अंबाला की ओर जाने वाले शंभू टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. जो तस्वीरें आ रही है उसके हिसाब से किसान बीच सड़क पर खटिया पर बैठे दिखाई दे रहा है. जबकि उनके आसपास कुछ और किसान बैठे या खड़े नजर आ रहे हैं. किसानों के सड़क बंद करने की वजह से वाहनों की 3 किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई है.
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके लिखा है कि, खट्टर साहेब, आज करनाल में हर हरयाणवी की आत्मा पर लाठी बरसाई है. धरती के भगवान किसान को लहूलुहान करने वाली पापी भाजपाई सत्ता का दमन दानवों जैसा है. सड़कों पर बहते-किसानों के शरीर से रिसते खून को आने वाली तमाम नस्लें याद रखेगीं. याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या मरण होगा.

खट्टर साहेब,
आज करनाल में हर हरयाणवी की आत्मा पर लाठी बरसाई है।
धरती के भगवान किसान को लहूलुहान करने वाली पापी भाजपाई सत्ता का दमन दानवों जैसा है ।
सड़कों पर बहते-किसानों के शरीर से रिसते खून को आने वाली तमाम नस्लें याद रखेगीं।
याचना नहीं, अब रण होगा,जीवन-जय या मरण होगा। pic.twitter.com/NoDA7LSVAH
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 28, 2021

इसके अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहां है कि, करनाल में किसानों पर हुआ लाठीचार्ज न सिर्फ अलोकतांत्रिक है बल्कि अमानवीय भी है. हम इसकी निंदा करते हैं. लोकतंत्र में सभी को अपना विरोध दर्ज करने का संवैधानिक हक है. लाठी-गोली से सरकार नहीं चला करती, लोगों का दिल जीतकर सरकार चलती है.

करनाल में किसानों पर हुआ लाठीचार्ज न सिर्फ अलोकतांत्रिक है बल्कि अमानवीय भी है। हम इसकी निंदा करते हैं। लोकतंत्र में सभी को अपना विरोध दर्ज करने का संवैधानिक हक है।
लाठी-गोली से सरकार नहीं चला करती, लोगों का दिल जीतकर सरकार चलती है। pic.twitter.com/80uhCKPZF3
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) August 28, 2021

The post हरियाणा के करनाल में पुलिस और किसानों के बीच बढ़ा टकराव appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -