स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मोदी विरोधी ट्वीट किया, तो मुंबई भारतीय जनता पार्टी के महासचिव मोहित भारतीय ने उन्हें सरेआम धमकी दे दी.
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से कमेंट कर रहे हैं. कामरा ने बुधवार को पोस्ट किया.
प्रिय प्रधानमंत्री मोदी, मीडिया आपके साथ है, बॉलीवुड आपके साथ है, 353 सांसद आपके साथ हैं, सभी कट्टर व्यक्ति आपके साथ हैं, भ्रष्ट अपराधी और दुष्कर्मी आपके साथ हैं, आरएसएस आपके साथ है, एनआरआई ढोकला माफिया आपके साथ है, लेकिन हम मजबूती से आपके खिलाफ खड़े हैं, क्योंकि देश आपको नहीं चाहता.
इस संदेश को शेयर करते हुए स्टैंडअप कुणाल ने लिखा “फिक्स इट (इसे ठीक करो). मोहित भारतीय को यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने लिखा, मेरी बात लिख लो तुम्हें भी जल्दी फिक्स किया जाएगा.
इसके जवाब में स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, तो सोशल मीडिया पर सरेआम स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दे रहे यह मुंबई भारतीय जनता पार्टी के महासचिव मोहित भारतीय हैं? मुझे ऐसा लगता है! सत्तारूढ़ पार्टी में पद रखने वाले सदस्य का क्या अद्भुत और जिम्मेदार आचरण है. हम नागरिकों को इतना सुरक्षित महसूस कराता है.
अपने पहले किए गए ट्वीट्स पर कुणाल कामरा ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब ‘डिमोनाटाइजिंग ह्यूमंस (लोगों की बंदी)’ कर रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी भारत-विरोधी है.
आपको बताते चले की नागरिकता संशोधन बिल का पुरे देश में विरोध हो रहा है,फिल्म जगत से भी इसको लेकर प्रतिक्रिया लगातार आरही है. अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ ट्विटर पर लोगों को मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया है.
फरहान ने सीएए विरोधी प्रदर्शन के संबंध में ट्वीट किया था,यहां आपको यह जानने की जरूरत है कि ये विरोध प्रदर्शन महत्वपूर्ण क्यों हैं। 19 अगस्त को मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में मिलते हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन करने का समय खत्म हो गया है.
आयुष्मान खुराना,परिणीति चोपड़ा के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हुई हिंसा के खिलाफ बोला है. प्रियंका ने कहा कि हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है और शिक्षा ही उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने का अधिकार दिया है. प्रियंका ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया
हमने उन्हें इस बुलंद आवाज के साथ बड़ा किया है. एक लोकतंत्र में, किसी की आवाज को शांति से उठाना और उसका सामना हिंसा से करना गलत है. हर आवाज मायने रखती है. और हर आवाज भारत को बदलने की दिशा में काम करेगी.
प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्टर परिणीति चोपड़ा ने भी छात्रों के साथ हुई हिंसा को ‘बर्बरता’ बताया था. परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, अगर आवाज उठाने पर ऐसा ही हाल हुआ, तो CAA भूल जाओ, एक बिल पास करें और हम अपने देश को लोकतांत्रिक कहना बंद करें. अपने मन की बात कहने पर निर्दोष लोगों को पीटा जा रहा है. ये बर्बरता है.
Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post कॉमेडियन कुणाल कामरा को BJP नेता की धमकी appeared first on Thought of Nation.