- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatइंदिरा गांधी नगर में 133 बीघा पर बनेगा खेल गांव, प्रताप नगर...

इंदिरा गांधी नगर में 133 बीघा पर बनेगा खेल गांव, प्रताप नगर में 67 हजार वर्गमीटर पर कोचिंग हब भी

- Advertisement -

आजकलराजस्थान / जयपुर

शहरवासियों के लिए बड़ी खबर। जगतपुरा व गोनेर रोड के विस्तार में जयपुर खेल गांव बनाया जाएगा और शहर जगह-जगह बिखरे छोटे बड़े कोचिंग संस्थान को एक जगह लाने के लिए प्रताप नगर में कोचिंग हब बनाया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड इंदिरा गांधी नगर के पास अपनी 133 बीघा जमीन में खेल गांव बनाएगा, इससे युवाओं को स्पोर्ट्स से जोड़ा जा सकेगा और बोर्ड की जमीनों के भाव भी बढ़ेंगे

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भास्कर सावंत और बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा की मौजूदगी में इंजीनियरों ने  आजकल राजस्थान न्यूज़ को प्रोजेक्ट की जानकारी दी। पवन अरोड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के अनुरूप क्रिकेट स्टेडियम, बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, बेडमिंटन, लान टेनिस, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, शूटिंग और तैराकी सहित कई अन्य खेलों के लिए कोर्ट, स्टेडियम और पूल जैसी सुविधाएं विकसित की जाएगी। प्रशिक्षित कोच भी नियुक्त किए जाएंगे।

प्रताप नगर के सेक्टर 16 में होगा कोचिंग हब

प्रतापनगर सेक्टर 16 में 67 हजार वर्गमीटर में कोचिंग हब की योजना है। हाउसिंग बोर्ड जल्द ही इस कोचिंग हब की डीपीआर व डिजाइन तैयार करवाएगा।कोचिंग हब में कोचिंग सेन्टर, कम्प्यूटर सेन्टर, ई-लाईब्रेरी, प्रशासनिक भवन, व्यावसायिक माॅल, फूड कोर्ट, कान्फ्रेंस हाॅल, बैंक, होस्टल, गेस्ट हाउस, साईकिल ट्रेक, जॉगिंग ट्रेक, चिकित्सा, बस स्टाप टैक्सी स्टेण्ड, इंडोर व आउट डोर खेल और पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। इस हब में सुरक्षा की दृष्टि से फायर सेफ्टी मेजर्स और सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ अन्य दुर्घटनाओं से बचाव व सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

मानसरोवर के वीटी रोड पर बनेगा फाउंटेन स्क्वायर

कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर के वीटी रोड पर फाउंटेन स्क्वायर व ओपन थियेटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें फूड कोर्ट भी होगी, ताकि युवाओं को आकर्षित किया जा सके। इस फाउंटेन स्क्वायर की परिकल्पना जयपुर के पर्यटन केन्द्र के रूप में की गई है, जहां लोग वीक एंड पर आकर तनाव मुक्त रह सकें। यहां सांस्कृतिक समारोह, बड़े त्योहार और शो आयोजित हो सकेंगे।

फूड कोर्ट में राजस्थानी, साउथ इंडियन, चाइनीज सहित विभिन्न लजीज व्यंजनों की दुकानें खुलेगी।दस्तकार नगर में मसाला चौक की तर्ज पर बनेगी चौपाटी, ओपन एयर थियेटर और प्रदर्शनी स्थल भीदस्तकारों के लिए रियायती दरों पर विकसित किए जा रहे दस्तकार नगर में चैपाटी, ओपन एयर थियेटर और प्रदर्शन स्थल का निर्माण करवाया जाएगा। इस प्रदर्शनी स्थल पर जहां दस्तकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे, इससे उनके उत्पादों को बेचने का एक मंच मिलेगा। साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी एक ही जगह विभिन्न उत्पादों की जानकारी मिल सकेगी, जिससे उन्हें सस्ते, सुंदर और गुणवत्तायुक्त उत्पाद मिल सकेंगे। यहां ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे यहां लोगों की आवाजाही बढेग़ी और दस्तकारों को नई पहचान मिलेगी। इसके साथ ही यहां चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट बनाया जाएगा, जहां लजीज व्यंजन मिलेंगे।

Read Latest Aajkal Rajasthan Hindi News Today

बैठक करते हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -