- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबेरोजगारों में नौकरी के लिए कोचिंग का क्रेज, प्रदेशभर से आए 97475...

बेरोजगारों में नौकरी के लिए कोचिंग का क्रेज, प्रदेशभर से आए 97475 आवेदन

- Advertisement -

सीकर. बेरोजगारों में नौकरी के लिए कोचिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। राज्य सरकार की ओर से इस साल शुरू की गई निशुल्क अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए 97 हजार से अधिक आवेद आ गए। इनमें से लॉटरी के जरिए चयनित होनहारों को सरकार की ओर से निशुल्क कोचिंग का तोहफा दिया जाएगा। आवेदन में जयपुर जिला 10808 आवेदनों के साथ सबसे आगे है। जबकि राजसंमद जिला 582 आवेदन की वजह से सबसे पीछे है। कोविड काल के बाद सब कुछ अनलॉक हुआ, तो जिले में उच्च पदों को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने कोचिंग लेने में रूचि दिखाई है। इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों का कहना है कि कोविड काल के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कोचिंग सेंटर बंद होने के कारण सही तरीके से नहीं हो पाई। वहीं विभागीय तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक इस बार ज्यादा आवेदन आने का कारण योजना में मुख्यमंत्री स्तर पर किए गए बदलाव भी रहे हैं। पहले प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने के बाद अभ्यर्थी को सरकारी राशि देने का प्रावधान था। जबकि बदलाव के बाद इस वर्ष परीक्षाओं में तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों में जाने वाले छात्र- छात्राओं की फीस के तौर पर खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
यह है योजनाइस वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा 2021-22 एससी,एसटी, ओबीसी,एमबीसी, इडबल्यूएस व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र- छात्राओं को व्यवसायिक कोर्सेज व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित कक्षा 11वीं, 12वीं में अकादमिक कोर्स, महाविद्यालय के अंतिम दो वर्षों में रोजगार के लिए कोचिंग संस्थानों के जरिए तैयारी करवाने को लेकर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के जरिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संचालित की गई। इस वर्ष योजना के तहत 25 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
योजना में जिलेवार आए आवेदन
अजमेर: 1762सीकर: 4698
अलवर: 4550बांसवाड़ा: 3366
बारां: 2105बाड़मेर: 4048
भरतपुर: 3842भीलवाड़ा: 1739
बीकानेर: 2930बूंदी: 2204
चूरू: 2843दौसा: 3784
डूंगरपुर: 1879धोलपुर: 1711
हनुमानगढ़: 2828जयपुर: 10808
ैजैसलमेर: 729जालोर: 2316
झालावाड़: 2238झुंझनूं: 4996
जोधपुर: 6037करौली: 2326
कोटा: 2249नागौर: 5725
पाली: 1923प्रतापगढ़: 2157
राजसंमद: 582सवाई माधोपुर: 2346
सिरोही: 919श्रीगंगानगर: 2006
टोंक: 2997उदयपुर: 1916
कुल: 97475
इनका कहना हैराज्य सरकार की अनुप्रति कोचिंग योजना को लेकर सीकर के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। योजना में चयनित होने वाले होनहारों को सरकार की तरफ से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कराई जाएगी। युवाओं का चयन लॉटरी के जरिए होना है।
ओमप्रकाश राहड़, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय व अधिकरिता विभाग, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -