- Advertisement -
HomeNewsपिता पर एफआईआर दर्ज़ कराकर सीएम भूपेश बघेल ने खींची बड़ी लकीर

पिता पर एफआईआर दर्ज़ कराकर सीएम भूपेश बघेल ने खींची बड़ी लकीर

- Advertisement -

ठीक साल भर पहले जब नन्द कुमार बघेल, रायपुर के बालाजी अस्पताल के वेंटीलेटर पर, जीवन और मौत के बीच जूझ रहे थे तब उन दिनों उनके बेटे यानि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के चेहरे पर तनाव को साफ पढ़ा जा सकता था. कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित नन्द कुमार के बचने की उम्मीद कम थी. लेकिन अपने पिता को हर कीमत पर बचाने के लिए भूपेश ने तब ऐड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया और आखिरकार नन्द कुमार कुछ दिनों बाद अस्पताल से निकलकर घर पहुंच गए. लेकिन रविवार को छत्तीसगढ़ ने एक अलग भूपेश बघेल को देखा.
परिवार और पिता के मोह को दरकिनार करके, भूपेश ने पुलिस प्रमुख को आदेश दिए कि उनके पिता पर अगर कोई आरोप है तो एफआईआर दर्ज़ कीजिए. सीएम के पिता पर एफआईआर की खबर प्रदेश में आग की तरह फैली और रायपुर से लेकर दुर्ग तक लोग सकते में आ गए. खासकर भूपेश के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में उनके हज़ारों समर्थकों को विश्वास नहीं हुआ कि जो नन्द कुमार अपने बेटे के लिए गली गली घूमकर वोट मांगते थे वही बेटा एक दिन उनपर मुकदमा दर्ज़ करने का आदेश देगा.
लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने पिता पर एफआईआर दर्ज़ कराकर देश की राजनीति में रविवार को एक बड़ी लकीर खींच दी. भाई-भतीजावाद की राजनीति से प्रभावित बहुतेरी सरकारों से अलग होकर, बघेल ने अपने पिता पर ही एफआईआर कराकर ये बताने की कोशिश की है कि वे सीएम पहले हैं और बेटे बाद में. जिस कानून के राज की देश में जगह जगह धज्जियां उड़ाई जा रही हों वहां ‘कानून के राज’ की बात करने का बघेल को एक प्रमाणिक अवसर मिला है.
इस मामले पर भूपेश बघेल ने ट्वीट करके अपना रुख साफ़ किया, एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो. हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों. कानून के राज को लेकर सीएम भूपेश बघेल की धारणा के ठीक विपरीत प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंह देव का रुख अलग दिखा.
दो महीने पहले जब सिंह देव के एक रिश्तेदार का नाम एफआईआर में दर्ज़ हुआ था तो उन्होंने सार्वजनिक रुप से नाराज़गी व्यक्त की थी. दरअसल सिंह देव के रिश्तेदार पर कांग्रेस के ही विधायक बृहस्पति सिंह ने जान लेवा हमला करने की रिपोर्ट लिखाई थी. तब सिंह देव ने अपने रिश्तेदार के बचाव में ये कहा था कि ये एफआईआर साजिशन लिखाई गयी है. लेकिन सीएम बघेल ने अब अपने पिता पर ही एफआईआर कराकर एक अलग ही मिसाल पेश कर दी है. पिछले दिनों उत्तरप्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान बघेल के पिता नंद कुमार ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपतिजनक टिप्पणी की थी.
अब इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नंद कुमार बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया है. उनके आपत्तिजनक बयानों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने धारा 153-A और धारा 505-A के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने और सामाजिक सदभाव बिगाड़ने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है पिछले दिनों ब्राह्मण समाज के लोगों ने रायपुर में राज्यपाल से भी इस मसले पर मुलाक़ात की थी और कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था.
The post पिता पर एफआईआर दर्ज़ कराकर सीएम भूपेश बघेल ने खींची बड़ी लकीर appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -