- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में झमाझम बरसे बादल, इन जिलों में भी अलर्ट

सीकर में झमाझम बरसे बादल, इन जिलों में भी अलर्ट

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सावन के तीसरे सोमवार को इंद्रदेव ने भगवान शिव का जमकर जलाभिषेक किया। सीकर शहर, खंडेला व पलसाना सहित कई इलाकों में मेघ 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक झमाझम बरसे। जिससे गर्मी से राहत मिलने के साथ निचले इलाकों में पानी भराव आफत भी बन गया। शहर के नवलगढ़ रोड़, बजाज रोड, राधाकिशनपुरा, सिटी डिस्पेन्सरी नम्बर दो के पीछे सहित कई इलाकों में सड़के दरिया व तालाब में तब्दील नजर आ रही है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ राहगिरों की परेशानी बढ़ गई है। अजीतगढ़ व रानोली सहित कई इलाकों में रिमझिम बरसात का दौर अब भी बना हुआ है। मौसम को देखते हुए रात तक बरसात में और बढ़ोत्तरी के आसार हैं।
आंधी के साथ हुई शुरुआतसीकर में बरसात की शुरुआत आंधी के साथ हुई। जो करीब पांच बजे शुरू हुई। करीब 10 मिनट तक तेज हवाओं से जनजीवन को अस्त व्यस्त करने के बाद बादलों ने अपना काम शुरू किया। जो पहले रिमझिम और बाद में रफ्तार में पानी बरसाने लगे। करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बरसात में बच्चों ने भी नहाते हुए जमकर लुत्फ लिया। पलसाना व खंडेला में करीब 20 मिनट तेज बरसात हुई। जबकि रानोली व अजीतगढ़ सहित श्रीमाधोपुर, खंडेला व नीमकाथाना के कई इलाकों में बादल अब भी रिमझिम बरस रहे हैं।
एक सप्ताह बाद बरसे बादलसीकर शहर मेंं मेघ करीब एक सप्ताह सप्ताह बाद मेहरबान हुए हैं। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इससे पहले उमसभरी गर्मी के बीच बादल उमड़ घुमड़कर तो आ रहे थे, लेकिन बिना बरसात ही वापस लौट रहे थे।
अब भी इन जिलों में बरसात का अलर्टइधर मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों में प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी बरसात की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सीकर के अलावा जयपुर, दौसा ,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान दौसा ,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और उदयपुर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली तथा एक या दो स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -