- Advertisement -
HomeNewsचिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला

चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला

- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गुरुवार से अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया.
इस अभियान के दौरान सुबह से ही चिराग के निशाने पर राज्य के सीएम नीतीश कुमार हैं और शाम होते होते लोजपा अध्यक्ष ने फिर से हमला बोला. चिराग ने कहा कि कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर इस बार साहब लालू प्रसाद यादव की शरण में न चले जाएं.
चिराग पासवान ट्वीट करते हुए लिखा- पिछली बार लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधामंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए. इस बार कहीं पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू यादव जी के शरण में ना चले जाएं साहब.

पिछली बार आदरणीय @laluprasadrjd जी के आशीर्वाद से आदरणीय @NitishKumar जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए।इस बार कहीं आदरणीय @narendramodi जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय @laluprasadrjd जी के शरण में ना चले जाएँ साहब।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020

चिराग ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा- नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है. आज नीतीश को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू प्रसाद के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए. पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को.

आदरणीय @NitishKumar जी ने साज़िशन @BJP4India को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है।आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय @laluprasadrjd के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए।पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020

इससे पहले गुरुवार को ही चिराग पासवान ने एक अन्य ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना जरूरी होता है. पिछले 5 साल में नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही और सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं. चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच करवाऊंगा और दोषियों को जेल भेजूंगा.
चिराग पासवान ने कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं होंगे. नीतीश कुमार पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि मैं शेर का बच्चा हूं और जंगल को चीर कर निकल जाऊंगा. अगला सीएम बिहार में एलजेपी और बीजेपी का होगा. गुरुवार को चिराग पासवान अपने हजारों समर्थकों के साथ शेखपुरा की गलियों में रोड शो करते नजर आए. ढोल नगाड़े और बैंड बाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग उनके साथ चलते नजर आए. यही नहीं चिराग पासवान के समर्थन में गाने के साथ-साथ लोग उन्हें सीएम बनाने की भी मांग कर रहे हैं.
The post चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -