- Advertisement -
HomeNewsचीन ने वुहान में अमेरिकी जांच की मांग को ठुकराया,अमेरिका को सुना...

चीन ने वुहान में अमेरिकी जांच की मांग को ठुकराया,अमेरिका को सुना दी दो टूक

- Advertisement -

अमेरिका इस बात की जांच करना चाहता है कि क्या कोरोना वायरस को चीन के वुहान शहर की एक लैब में बनाया गया था?

अमेरिका की वुहान में जांच-पड़ताल करने की मांग को चीन ने ठुकरा दिया है. उसने कहा है कि वह कोरोना वायरस का पीड़ित है, अपराधी नहीं. सोमवार को अमेरिकी मांग को ठुकराते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, वायरस मानव जाति का आम दुश्मन है. यह वायरस दुनिया के किसी भी हिस्से में पैदा हो सकता है. दूसरे देशों की तरह चीन भी इस वायरस का पीड़ित है. चीन इसका पीड़ित है न कि अपराधी. हम वायरस को फैलाने का काम थोड़े ही कर रहे हैं.

बीते रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन में कोरोना वायरस को लेकर जांच का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था, हमने उनसे (चीन से) बात की थी कि हम वुहान के अंदर जाना चाहते हैं. हम देखना चाहते हैं कि वहां क्या हो रहा है..हमें अभी तक इसके लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. बीते दिसंबर में चीन के शहर वुहान से कोरोना महामारी शुरू हुई थी, इसके बाद देखते ही देखते यह पूरी दुनिया में फ़ैल गयी.

अमेरिका ने यह जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं कि क्या कोरोना वायरस को चीन के वुहान में स्थित एक लैब में बनाया गया था? दुनिया के कई वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना के लैब निर्मित होने का दावा किये जाने के बाद अमेरिका ने इस जांच के आदेश दिए हैं.

यह दावा करने वाले वैज्ञानिकों में 2008 में चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले फ्रांस के ल्यूक मॉन्टेनियर भी शामिल हैं. एक फ्रेंच चैनल को दिए साक्षात्कार में ल्यूक मॉन्टेनियर ने कहा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं है बल्कि इसे किसी लैब में बनाया गया है. उनके मुताबिक उनका शोध बताता है कि कोरोना वायरस में कुछ हिस्से एचआईवी वायरस के भी हैं. उनका यह भी कहना है कि अब और भी शोधकर्ता इसी निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं.

Thought of Nationराष्ट्र के विचार
The post चीन ने वुहान में अमेरिकी जांच की मांग को ठुकराया,अमेरिका को सुना दी दो टूक appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -