- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsस्कूल के हर कमरे में सीसीटीवी, बच्चों पर रहेगी कड़ी नजर

स्कूल के हर कमरे में सीसीटीवी, बच्चों पर रहेगी कड़ी नजर

- Advertisement -

रविंद्र सिंह राठौड़. सीकर. बच्चा स्कूल कब पहुंचा… कक्षा में वह क्या कर रहा है… और शिक्षक किस तरह पढ़ा रहे हैं… अब अभिभावकों को इन बातों की चिंता नहीं रहेगी। मोबाइल पर क्लिक करते ही सब कुछ सामने दिखेगा। कहीं कोई गड़बड़ी या लापरवाही नजर आने पर घर से ही स्कूल में सूचना की जा सकेगी। सीकर जिले के रघुनाथपुरा गांव की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में यह अनूठा हाईटेक प्रयोग शुरू हो रहा है। स्कूल के शिक्षकों का दावा है कि प्रदेश का यह पहला सरकारी स्कूल होगा जहां बच्चों की पढ़ाई की मॉनिटरिंग अभिभावक घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकेंगे। शिक्षकों और अभिभावकों के बीच पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। 18 मार्च को स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में इस ऑनलॉइन मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरुआत होगी। स्कूल प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में कार्यरत प्रत्येक अध्यापक निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंच कर अपनी कक्षा लें। क्योंकि प्रत्येक गतिविधि को सीसीटीवी कैमरों की नजर है। जिसे अभिभावक भी घर बैठे देख सकेगा। स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन मॉनिटरिंग का यह सिस्टम भामाशाहों के सहयोग से विकसित किया है। इसके लिए प्रत्येक कक्षा कक्ष और स्कूल के परिसर में अच्छी क्वालिटी के 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आठ शिक्षकों वाले इस विद्यालय में निरीक्षण समिति भी बनाई गई है। समिति के सदस्य भी सीसीटीवी कैमरों से जुड़े रहेंगे। इसमें पीइइओ राजेश कायल अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक बनवारी लाल डोरवाल सचिव, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, कैप्टन गोपीराम सैन, श्याम लाल बिंवाल, सुभाष चंद्र दीक्षित, भगवान सहाय गिनोडिय़ा आदि को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। बड़े पर्दे पर ऑनलाइन पढ़ाई का प्रयास इसके साथ ही विद्यालय में स्माइल-2 कार्यक्रम के तहत बड़े पर्दे पर ऑनलाइन पढ़ाई का प्रयास भी किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक बनवारी लाल डोरवाल ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक कक्षा कक्ष में भामाशाह के सहयोग से एलईडी टीवी की व्यवस्था की जा रही है। ताकि कक्षा कक्ष में बड़ी स्क्रीन पर इसे दिखाया जा सके। नामांकन (सत्र 2020-21) कक्षा बालक बालिका कुल 01 06 07 13 02 12 08 20 03 06 14 20 04 09 10 19 05 06 13 19 06 11 07 18 07 10 11 21 08 03 05 08

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -