आजकलराजस्थान / अजमेर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया। अजमेर रीजन में भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। अजमेर रीजन का कुल परीक्षा परिणाम 95.35% रहा। जबकि यह परिणाम गत वर्ष की तुलना में 4% से अधिक रहा है गत वर्ष रीजन का परिणाम 91 .85%रहा था। इस बार लड़कियों का परिणाम 96.99 % रहा जबकि लड़कों का 94.24% रहा।
अजमेर रीजन से गुजरात के जिमनगर स्थित नंद विद्या निकैतन के अरिहंत झा और जयपुर की सेंट एंजिला सोफिया स्कूल की तरु जैन रहे। दोनों ने 500 में से 499 प्राप्त कर टॉप किया है।अजमेर रीजन के रीजनल ऑफिसर संजीब दास ने बताया कि अजमेर रीजन की कक्षा दसवीं में राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात और दादर और नागर हवेली के 2545 से स्कूलों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षण के लिए 784 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे । 1 लाख 94 हजार 826 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे इनमें से 194303 परीक्षा मैं बैठे।कुल परीक्षा परिणाम 95. 35 परसेंट रहा ।अजमेर रीजन में केन्द्रीय विद्यालय का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। केन्द्रीय विद्यालय का परिणाम 99.37% रहा, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय 98. 72 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर, इंडिपेंडेंस स्कूल 94. 95 परसेंट के साथ तीसरे नंबर पर और सरकारी स्कूल में दशमलव 8% के साथ चौथे स्थान पर रहे।