- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsयहां फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पी जमीन, हुआ मामला दर्ज

यहां फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पी जमीन, हुआ मामला दर्ज

- Advertisement -

सीकर. कोतवाली थाने में कूटरचित व फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालूराम पुत्र हनमानाराम व मंगलचंद पुत्र हनमानाराम मीणा निवासी वार्ड 8, पालवास रोड सीकर ने मामला दर्ज करवाया कि चुसीराम मीणा निवासी जसरापुर खेतड़ी हाल वार्ड 21 पालवास रोड, महावीर प्रसाद निवासी राधाकिशनपुरा, दारासिंह निवासी वार्ड़ 19 पालवास रोड़ व यूआईटी सीकर के तत्कालीन अधिशाषी अभियंता प्रेमस्वरूप वशिष्ठ ने नानी गांव में जमीन के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज बना लिए। जमीन के बंटवारे के लिए पीडि़त ने सहायक कलेक्टर के समक्ष 2006 से दावा कर रखा है। चुसीराम ने पीडि़त को खातेदारों से जमीन खरीदने का झांसा दिया। उसके हिस्से की जमीन 75 लाख रुपए में सौदा कर स्टांप भी लिखवा लिया। दो बार स्टांप लिखवाने के बाद भी आरोपी ने पैसे नहीं दिए।———————-ठाकुरजी के मंदिर से चांदी का छत्र चोरीसीकर. पालवास रोड पर रायजी का कुआ स्थित ठाकुरजी के मंदिर से चोर चांदी का छत्र व घंटी तोडकऱ ले गए। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठाकुर श्री किशन बिहारी चैरीटेबल ट्रस्ट के सचिव पृथ्वीराज माथुर ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक मंदिर में भक्तजनों ने चांदी के छत्र, घंटी व दानपात्र आदि रखवाए थे। 10 मार्च 2021 को मंदिर में घंटी लगाई थी। चोर मंदिर से घंटी व छत्र तोडकऱ ले गए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर घंटी व छत्र तोडकऱ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल को सौंपी गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -