- Advertisement -
HomeNewsवक्त से पहले रुका जिंदगी का कारवां, लेकिन हमेशा मकबूल रहेंगे इरफान

वक्त से पहले रुका जिंदगी का कारवां, लेकिन हमेशा मकबूल रहेंगे इरफान

- Advertisement -

लंबे समय तक बीमारी से लड़ने के बाद इरफान खान ने 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दो साल पहले एंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद लंदन में उनका लंबा इलाज चला था.

इसके बाद से ही इरफान की सेहत खराब थी. इरफान की जिंदगी का ‘कारवां’ वक्त से पहले ही रुक गया…. इस दिग्गज सितारे के जाने से बॉलीवुड से लेकर फैंस… सभी की आंखें नम हैं.

इरफान खान की काबिलियत, उनके अभियनय के बारे में कुछ खास कहने की जरूरत नहीं है. वो ऐसी शख्सियत थे, जो पहचान के मोहताज नहीं थे. उनका अभिनय, उनके लिए बोलता था.जयपुर में पैदा हुए इरफान ने बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया, उसके पीछे उनकी सालों की मेहनत थी. जयपुर के रंगमच से बॉलीवुड के पर्दे तक चमकने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. इरफान बचपन में क्रिकेटर हुआ करते थे, सीके नायडू ट्राफी में वो खेल चुके थे. इरफान के घर का ऐसा माहौल था कि टीवी और सिनेमा देखने की इजाजत नहीं थी. इरफान क्रिकेट तो खेलते ही थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी नाटकों में भी दिलचस्पी होने लगी.

वो गली-मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक करने लगे. इरफान का ये शौक उन्हें जयपुर के रबिंद्र मंच तक ले आया. जहां से वो पहुंचे दिल्ली के एनएसडी. एनएसडी से एक्टिंग ट्रेनिंग लेने के बाद इरफान पहुंचे मुंबई और यहां से शुरू हुआ उनका स्ट्रगल. एक दौर ऐसा था कि रोजी-रोटी के लिए इरफान हर तरह के किरादर करने लगे, कई टीवी शोज और फिल्मों में उन्होंने छोटे-छोटे रोल किए. 1990 में आई फिल्म ‘एक डॉक्टर की मौत’ में उनका एक छोटा सा रोल था, जिसे लोगों ने नोटिस तो किया, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली.

इरफान की किस्मत बदली 2002 में रिलीज हुई आसीफ कपाड़िया की फिल्म ‘द वारियर’ से. इस फिल्म में इरफान को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई. इसके बाद 2003 में इरफान की फिल्म ‘हासिल’ और ‘मकबूल’ रिलीज हुई. इन दोनों ही फिल्मों ने इरफान को बॉलीवुड में शोहरत दिलाई. 2003 के बाद इरफान के करियर की गाड़ी निकल पड़ी और उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा. इस दौरान उन्होंने ‘लाइफ इन अ.. मेट्रो’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘न्यूयॉर्क’ जैसी फिल्मों में काम किया. इरफान की दमदार अदाकारी के लिए उन्हें 2011 में पद्मश्री से नवाजा गया.

‘द लंचबॉक्स’, ‘पीकू’, ‘करीब-करीब सिंगल’ जैसी फिल्मों में इरफान के रोमांटिक अंदाज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. खासकर, ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही. इरफान की आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ पिछले महीने 20 मार्च को रिलीज हुई थी.मार्च 2018 में पता चला था कि इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इसके बाद जल्द ही वे इलाज करवाने लंदन चले गए थे. फरवरी 2019 में वे वापस लौटे और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की. इसके बाद वे फिर से लंदन चले गए थे. सर्जरी और इलाज के बाद इरफान बीते साल सितंबर में वापस लौटे थे.

इरफान खान की मां सईदा बेगम का इसी शनिवार को जयपुर में निधन हो गया था. लॉकडाउन के चलते वे वहां नहीं जा सके. इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही अपनी मां को आखिरी विदाई दी. इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम लॉकडाउन से एक हफ्ता पहले ही रिलीज हुई थी. अपने स्वास्थ्य के चलते वे इसके प्रमोशन में भी शामिल नहीं हो सके थे.

बॉलीवुड में किसने क्या कहा?

बॉलीवुड के दिग्गज नेता अमिताभ बच्चन ने इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है. अमिताभ बच्चन ने “मुझे अभी अभी ये दुख खबर मिली.यह एक परेशान करने वाली और दुखद खबर है.एक अविश्वसनीय प्रतिभा.एक महान सहयोगी.सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता.हमें बहुत जल्द छोड़ कर चला गया. अक्षय कुमार ने ट्वीट किया,ऐसी भयानक खबर. हमारे समय के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा,एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान. इरफान खान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता. दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले.वहीं अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि इरफान खान के निधन की खबर झंझोर देने वाली है.अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि इरफान खान की कमी हमेशा खलेगी.

राजनीति की दुनिया में किसने क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वनाएं दीं. उन्होंने कहा,इरफान खान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वे एक बेहद प्रतिभावान एक्टर थे. वो दुनियाभर में भारतीय सिनेमा के ब्रांड एम्बेस्डर थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी. उनके परिवार, दोस्त और फैंस को संवेदनाएं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है. अलग-अलग माध्यमों में उनके शानदार काम के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्त और चाहने वालों को वह सांत्वना देते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम सबके चहेते अभिनेता इरफ़ान ख़ान आज अंनत गति को प्राप्त हुए. भावभीनी श्रद्धांजलि! विख्यात धावक पान सिंह तोमर की अमर भूमिका में वो सदैव याद किये जाएंगे.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा,मुझे हमारे देश के सबसे बहुमुखी अभिनेता इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर हैरानी हुई. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उन्हें शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले. इरफान खान के निधन पर शोक जाहिर करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा,हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक,इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं. उनके काम को हमेशा याद रखा जाए और उनकी आत्मा को शांति मिले.

Thought of Nationराष्ट्र के विचार
The post वक्त से पहले रुका जिंदगी का कारवां, लेकिन हमेशा मकबूल रहेंगे इरफान appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -