- Advertisement -
HomeNewsकैप्टन अमरिंदर ने बताई अंदर की बात

कैप्टन अमरिंदर ने बताई अंदर की बात

- Advertisement -

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे से पहले पार्टी के अंदर की कलह कई बार सतह पर नजर आ चुकी है. नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे लंबे द्वंद के बीच कैप्टन आज दूसरी बार बैकफुट पर नजर आए.
इस्तीफे के बाद कैप्टन ने बताया कि वह चार हफ्तों पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को साफ कर चुके थे कि मैं नवजोत सिंद्धू के साथ काम नहीं कर सकता हूं. कैप्टन ने समाचार चैनल रिपब्लिक भारत के ‘पूछता है भारत’ शो में अर्णब गोस्वामी से बातचीत में यह बात कही. कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के कारणों पर चर्चा करते हुए जब उनसे पूछा गया कि अचानक आपको इतना बड़ा फैसला क्यों लेना पड़ा तो उन्होंने बताया कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है, जबकि एक महीने पहले भी वह इसकी पेशकश कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि मैंने चार हफ्तों पहले पार्टी अध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात में कहा था कि मैं सिद्धू के साथ काम नहीं कर सकता हूं. उन्होंने बताया कि मैंने सोनिया गांधी से कहा था कि मैं सिद्धू को अच्छी तरह से जानता हूं वो किसी काम के नहीं है. उनके पास एक मंत्रालय था, जहां कोई काम नहीं हो रहा था. सात-सात महीनों की फाइलें वहां पेंडिंग पड़ी थी. उन्होंने कहा कि मैंने सोनिया गांधी से कहा था कि आपने सिद्धू को आगे बढ़ा दिया है, लिहाजा अब मुझे मेरे कर्तव्यों से मुक्त करें, क्योंकि हम दोनों एक साथ मिलकर पंजाब के लिए तो कुछ नहीं कर सकते हैं.
जिसके जवाब में सोनिया गांधी ने उनसे सीएम पद पर बने रहने की बात कही थी. बकौल कैप्टन, आज की सीएलपी बैठक की जानकारी मुझे नहीं दी गई थी और नियमानुसार यह मुझे बुलानी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब सोनिया गांधी का फोन आया था, व्यस्तता के कारण मैं नहीं उठा पाया था और जब मेरी उनसे बात हुई तो मैंने उनसे पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हुए इस्तीफे की पेशकश की और कहा कि इस स्थिति में मैं आगे काम नहीं करना चाहता हूं.
प्रियंका-राहुल मेरे बच्चे की तरह
एक अन्य मीडिया चैनल से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा था कि राजीव गांधी मेरे अच्छे दोस्त थे, इस इस्तीफा से परिवार के साथ रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सोनिया गांधी के प्रति सम्मान है और राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी मेरे बच्चों की तरह हैं. बताते चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने राजभवन के बाहर भी इस बात को कहा था.
उन्होंने कहा था कि कुछ महीनों में तीन बार विधायकों की बैठक बुलाने के बाद उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया. इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने साथियों और समर्थकों के साथ बातचीत करने के बाद भविष्य के कदम एवं विकल्प पर फैसला करेंगे.
नए सीएम का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए सीएम के लिए सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष रहे. लोकसभा उपचुनाव 2017 में गुरदासपुर से सांसद बने. अबोहर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गए. वे पूर्व लोकसभा स्पीकर बलराम जाखड़ के बेटे हैं. उनकी गिनती पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है.
चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. नए सीएम का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा गया है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में दो प्रस्ताव पास हुए. दोनों प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में अच्छे से सरकार चलाई.
The post कैप्टन अमरिंदर ने बताई अंदर की बात appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -