- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराजस्थान में यहां शराब कारोबारियों के झगड़े में गोलियों की गूंज, ग्रामीणों...

राजस्थान में यहां शराब कारोबारियों के झगड़े में गोलियों की गूंज, ग्रामीणों पर दागी गोलियां

- Advertisement -

सीकर/मावण्डा. डाबला नदी में सोमवार रात शराब कारोबारियों के झगड़े में गोलियों की गूंज से ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां शराब की खाली बोतलें और बिखरा हुआ खून मिला। गोलियां किसने किस पर चलाई कुछ भी पता नहीं चल पाया। हालांकि वारदात सीकर और झुंझुनूं जिले के बोर्डर पर होने के कारण खेतड़ी पुलिस भी सक्रिय हो गर्ई। खेतड़ी पुलिस ने देर रात झगड़ा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। जानकारी के अनुसार वारदात रात करीब दस बजे डाबला के समीप नदी में हुई। मारपीट हो-हल्ला और गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ गए तो ग्रामीणों पर भी चार फायर किए गए। हालांकि गोली इस दौरान किसी के नहीं लगी, लेकिन ग्रामीण दहशत में आ गए। बाद में सूचना पर पाटन थानाधिकारी बृजेश कुमार पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे तो वहां पर दोनों ही पक्ष नहीं मिले। हालांकि मौके शराब की बोतलें टूटी हुई पड़ी थी। सड़क पर खून बिखरा हुआ था। एेसे में सीकर पुलिस ने झुंझुनूं की खेतड़ी पुलिस को भी सक्रिय किया। खेतड़ी पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कुछ लोगों को रात को पकड़ भी लिया था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।———————-मिली भगत से चल रहे हैं शराब के ठेकेडाबला नदी के आगे झुंझुनूं के साथ हरियाणा का भी बोर्डर लगता है। एेसे में यहां पर मिलीभगत के चलते अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। मिलीभगत के चलते अवैध शराब की दुकानें भी चल रही है। शराब के अवैध कारोबार के चलते इस क्षेत्र में हरियाणा के अपराधी भी सक्रिय है। एेसे में आए दिन शराब कारोबार को लेकर झगड़े होते रहते हैं।———————-इनका कहना है…डाबला से आगे नदी में शराब कारोबार से जुडे लोगों द्वारा किसी को पीटने की सूचना है। पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा है। झुंझुनूं पुलिस को भी सक्रिय कर दिया गया है। गोली चलने की बात अभी सामने नहीं आई है।गिरधारीलाल शर्मापुलिस उप अधीक्षक, नीमकाथान

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -