- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपढ़ाई छोड़ चुकी बेटियों को स्कूल लाएं

पढ़ाई छोड़ चुकी बेटियों को स्कूल लाएं

- Advertisement -

खंडेला. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समापन कार्यक्रम सोमवार को बीसीएमएचओ कार्यालय परिसर में स्थित मिटिंग हॉल में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता व उप प्रधान शीशराम के मुख्य आतिथ्य में समरोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही बेटियों को पुरस्कृत किया गया तथा ब्लॉक की नवजात बेटियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम तभी सार्थक होगा कि जिन बेटियों ने पढ़ाई छोड़ दी है वो बेटियां यह संकल्प ले कि वो वापस अपने नजदीकी स्कूल में दाखिला लेकर पढ़ाई शुरू करेें।
आपके सामने विषम परिस्थितियां आयेगी पर उन परिस्थितियों को दूर करके आगे बढऩा है। माताओं से अपील की कि वो अपनी बेटियों को बेटे से ज्यादा माने ओर उनकी बेटों से अच्छी परवरिश कर उन्हें बेटों की भांति ही शिक्षा दिलवाए क्योंकि बेटी एक घर को ही नही दो घरों का नाम रोशन करती है ओर समाज को जोड़ती है। महिला पर्यवेक्षक सुनीता कुमावत ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समापन के दौरान ब्लॉक की 11 नवजात बेटियों का केक काट तथा उनको ड्रेस वितरित कर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। इसके अलावा लंबी दौड़, तस्तरी फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में विजेता बेटियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह में महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु रथ को भी एसडीएम ने रवाना किया गया एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा घूंघट प्रथा उन्मूलन पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इसके अलावा बीसीएमएचओ डॉ. नरेश पारीक, उप प्रधान, प्रधानाचार्य राजरानी अरोड़ा, नायब तहसीलदार कोमल शर्मा, एसीबीईओ भवानीसिंह मीणा ने भी सभी से अपील की कि वो बेटियों की बेटों से भी अच्छी परवरिश करें तथा उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाये जिससे वो अपने परिवार व गांव तथा देश का नाम रोश कर सकें। इस दौरान बीपीएम दीपसिंह चौहान, दायरा सरपंच सुभाष सैनी सहित ब्लॉक की साथिन व बेटियां उपस्थित रही।कार्यक्रम का समापनफतेहपुर. महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का सोमवार को समापन हुआ। सुपरवाइजर पूजा दायमा ने बताया कि सीडीपीओ प्रियंका मीणा, सीबीईओ बीएल स्वामी, एसीबीईओ बीएल नेहरा, एसएसओ रूपाराम, सहायक विकास अधिकारी पप्पूलाल सैनी, जिला समन्वयक धमेन्द्र कुमार के सान्निध्य मे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, किशोरी बालिकाओं का एक्सपोजर आदि कार्यक्रम हुए तथा प्रचार प्रसार के लिए रथ यात्रा को पंचायत समिति से रवाना किया गया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली साथिनों को सम्मानित किया गया। घूंघट प्रथा उन्मूलन तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम में पूजा दायमा सुपरवाईजर, कनिष्ठ लेखाकार नीतू जांगिड के अलावा महिला पर्यवेक्षक, साथिनों, किशोरी बालिकाओं आदि ने भाग लिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -