- Advertisement -
HomeNewsलखीमपुर खीरी के वायरल वीडियो पर बृजेश मिश्रा का जबरदस्त ट्वीट

लखीमपुर खीरी के वायरल वीडियो पर बृजेश मिश्रा का जबरदस्त ट्वीट

- Advertisement -

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना ने मानवता में विश्वास करने वालों को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक और इस पूरी घटना पर लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है और अभी तक इस घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है, वहीं दूसरी ओर इस पूरी घटना पर लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वालों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
भाजपा के मंत्री और उसके बेटे पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. जबकि बीजेपी उत्तर प्रदेश के नेता और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह प्रचारित करते रहते हैं कि अपराधियों की संपत्ति जप्त कर ली जाती है, उनके मकान बुलडोजर लगाकर गिरा दिया जाता है. लेकिन इस पूरी घटना पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, संपत्ति जप्त और मकान गिराने की तो बहुत दूर की बात है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी पीछे से आती है और किसानों के ऊपर चढ़ा दी जाती है. जबकि इस वीडियो के आने से पहले यह कहा जा रहा था कि उपद्रव किसानों द्वारा किया गया. देश के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर में भी यही लिखा गया कि उपद्रवी किसानों ने घटना को अंजाम दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर भारत समाचार के एडिटर इन चीफ और तेजतर्रार पत्रकार बृजेश मिश्रा (Brijesh Mishra) ने ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है कि, शायद इससे भयानक कुछ नहीं हो सकता. ख़ौफ़ से भर देने वाला. आतंक से लबरेज़. थार जीप का राक्षस. सहसा यक़ीन करना कठिन है. इरादतन क्रूरता के पश्चात उपजी हिंसा डरावनी थी. ऐसे पैशाचिक मनोवृत्ति वालों को समाज मे खुले में रहने का हक़ नही. गाड़ी से कत्ल-ए-आम करने वालों की गाड़ियाँ नही पलटती.

शायद इससे भयानक कुछ नहीं हो सकता। ख़ौफ़ से भर देने वाला। आतंक से लबरेज़। थार जीप का राक्षस। सहसा यक़ीन करना कठिन है। इरादतन क्रूरता के पश्चात उपजी हिंसा डरावनी थी। ऐसे पैशाचिक मनोवृत्ति वालों को समाज मे खुले में रहने का हक़ नही। गाड़ी से कत्ल-ए-आम करने वालों की गाड़ियाँ नही पलटती
— Brajesh Misra (@brajeshlive) October 4, 2021

आपको बता दें कि विकास दुबे जब पकड़ा गया था तो उसको उज्जैन से उत्तर प्रदेश लाने के बीच में है कहा गया कि हादसा हुआ है और गाड़ी पलट गई जिसमें विकास दुबे की मौत भी हो गई थी. गाड़ी पलटने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि गाड़ी तो कभी भी पलट सकती है, किसी की भी पलट सकती है.
अब जबकि वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी द्वारा किसानों का नरसंहार किया गया. उनको जानबूझकर मौत के हवाले किया गया, तो यह सवाल फिर से उठने लगा है कि क्या किसानों की मौत के जिम्मेदार लोगों की भी गाड़ी पलट जाएगी? किसानों की मौत के जिम्मेदार लोगों की भी संपत्ति जप्त की जाएगी, बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाएंगे? किसानों की मौत के जिम्मेदार लोगों के घर भी बुलडोजर से गिरा दिया जाएंगे? या फिर अगर उसका नाम भाजपा से जुड़ा हुआ है तो चुप्पी साध ली जाएगी?
The post लखीमपुर खीरी के वायरल वीडियो पर बृजेश मिश्रा का जबरदस्त ट्वीट appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -