- Advertisement -
HomeNewsबीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार से कर दी यह...

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार से कर दी यह मांग

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए पिछले दिनों घोषणा की थी कि, अब तक जो गन्ना ₹325 प्रति क्विंटल खरीदा जाता था वह अब ₹350 क्विंटल में खरीदा जाएगा. इसी तरह ₹315 प्रति क्विंटल वाले सामान्य प्रजाति के गन्ने की कीमत अब ₹340 प्रति क्विंटल मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बिजली बिल के बकाए पर ब्याज माफ करने की भी घोषणा की थी. सीएम योगी ने रविवार को लखनऊ स्थित डिफेन्स एक्सपो कार्यक्रम स्थल आयोजित किसान सम्मेलन में यह घोषणाएं कीं थी. किसानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का आधार किसान और गरीब कल्याण है. गन्ना मूल्य बढ़ोतरी की बहुप्रतीक्षित आस पूरी करते हुए सीएम योगी ने कहा इससे प्रदेश के 45 लाख किसानों की आय में 08 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.
उत्तर प्रदेश की सरकार और योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणा के तुरंत बाद बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार से गन्ना किसानों के लिए सरकार के फैसले पर पुनर्विचार कर ₹350 की जगह ₹400 प्रति क्विंटल गन्ने की कीमत किए जाने की मांग की है.
बीजेपी के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट ₹350 प्रति क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार. वरुण गांधी ने इसके बाद निवेदन किया है. और मांग की है. योगी आदित्यनाथ को लिखे गए लेटर में वरुण गांधी ने लिखा है कि, मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप ₹400 का रेट घोषित करें या सरकार की ओर से ₹50 प्रति क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें.
वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने इस संबंध में ट्वीट किया है, ट्वीट में वरुण गांधी ने सीएम योगी के नाम पत्र भी दिया है. इसमें लिखा है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना एक प्रमुख फसल है, जिसकी खेती में लगभग 50 लाख किसान परिवार लगे हुए हैं. लाखों मजदूरों को भी इससे रोजगार मिलता हैग. मेरे क्षेत्र पीलीभीत के गन्ना किसानों के माध्यम से आपको अवगत करवाने का निवेदन किया गया है कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत- खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल, मजदूरी, छोल, ढुलाई आदि का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन पिछले चार सत्रों में गन्ने के रेट में केवल 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई.
वरुण ने आगे लिखा है कि, आपकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में गन्ने के आगामी पेराई सत्र 2021-2022 के लिए 25 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है. इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. साथ ही निवेदन करता हूं कि गन्ना किसान आपसे और ज्यादा मूल्य वृद्धि करने की आशा कर रहे हैं. आज प्रदेश के गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है और गन्ने का उचित मूल्य न मिलने के कारण वह कर्ज में डूब गए हैं.
वरुण नेलिखा है कि, मैंने एक पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन किया था कि गन्ना किसानों की दुर्दशा, गन्ने की बढ़ती लागत और महंगाई दर को देखते हुए इस वर्ष गन्ने का मूल्य कम से कम 400 रुपए प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए. मैं फिर से इसका निवेदन करता हूं. कृपया पुन: विचार करें क्योंकि यह विषय लाखों किसानों और मजदूरों की आजीविका का प्रश्न है. अगर किसी कारणवश और मूल्य वृद्धि संभव न हो तो यूपी सरकार अपनी ओर से घोषित किए गए गन्ना मूल्य पर 50 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने पर भी विचार कर सकती है.

उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट ₹350/क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार।
मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप ₹400 का रेट घोषित करें या सरकार की ओर से ₹50/क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें। pic.twitter.com/B07dUhtl2W
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 27, 2021

प्रियंका गांधी का असर?
प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश के मुद्दों पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करती रही है. योगी सरकार ने जैसे ही चुनाव से ठीक पहले गन्ना किसानों के लिए ऐलान किया, प्रियंका गांधी ने इसके तुरंत बाद योगी सरकार के फैसले को किसानों के साथ धोखा बताया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.

भाजपा ने उप्र के गन्ना किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। 4.5 सालों में 35 रू की मामूली बढ़ोत्तरी के बाद अब गन्ना किसानों को मात्र 350 रू/क्विंटल देने की घोषणा हुई है, जबकि किसानों की लागत बहुत बढ़ चुकी है।
उप्र के गन्ना किसानों को 400रू/क्विंटल से एक रुपया भी कम नहीं चाहिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 26, 2021

प्रियंका गांधी ने आगे कहा था कि 4.5 सालों में ₹35 की मामूली बढ़ोतरी के बाद अब गन्ना किसानों को मात्र ₹350 प्रति कुंटल देने की घोषणा हुई है. जबकि किसानों की लागत बहुत बढ़ चुकी है. उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को ₹400 प्रति कुंतल से ₹1 भी कम नहीं चाहिए. योगी सरकार के फैसले के तुरंत बाद प्रियंका गांधी ने गन्ना किसानों के लिए आवाज उठाते हुए ₹400 प्रति क्विंटल की मांग की थी और अब प्रियंका गांधी की ही मांग को बीजेपी के ही सांसद वरुण गांधी आगे बढ़ा रहे हैं.
इससे यह पता चलता है कि प्रियंका गांधी की आवाज को कहीं ना कहीं गंभीरता से बीजेपी के अंदर भी लिया जा रहा है और वरुण गांधी तो वैसे भी प्रियंका गांधी के भाई हैं, भले ही वह दूसरी पार्टी में हो. कहीं ना कहीं प्रियंका फैक्टर उत्तर प्रदेश में काम करता हुआ दिखाई दे रहा है.
The post बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार से कर दी यह मांग appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -